राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिख डाली है। एलजी नजीब जंग के साथ विवादों के बीच केजरीवाल ने मोदी को लिखा है कि पिछले 7 महीनों में दिल्ली में जो कुछ हुआ वो पहले कभी नहीं हुआ है। केजरीवाल ने साफ-साफ एलजी को ही विकास के मार्ग में बाधा करार दिया है।
सूत्रों की मानें तो केजरीवाल ने मोदी के लिए तीन पन्नों की चिट्ठी लिखी। ‘दिल्ली के विकास के लिए राज्य और केंद्र का तालमेल जरूरी है।
पिछले 7 महीनों में जो हुआ वह पहले कभी नहीं हुआ. एलजी के बार-बार हस्तक्षेप के कारण विकास की गति धीमी पड़ी, लेकिन मैं अब भी मामले को आगे बढ़कर सुलझाना चाहता हूं।’
अपनी चिट्ठी में केजरीवाल ने एसीबी और सीएनजी फिटनेस घोटाला मामले में एलजी नजीब जंग के हस्तक्षेप का मुद्दा उठाया है। सीएम ने लिखा कि अगर ये परेशानियां नहीं होतीं तो दिल्ली का विकास ज्यादा हो सकता था।