Arvin Kejriwal AAP Congress Alliance: हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में गठबंधन होगा या नहीं, इसपर संशय बरकरार है। दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन को लेकर कई दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन कोई भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है। अब आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम ने कांग्रेस संग गठबंधन पर कहा है कि अरविंद केजरीवाल ही इस पर कोई फैसला करेंगे।
उनसे जब बुधवार को मीडिया ने गठबंधन को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा, “भाजपा को हराना हमारी प्राथमिकता में है। हरियाणा की जनता दस सालों से बीजेपी से परेशान है। गठबंधन होगा या नहीं होगा, होगा तो कितनी सीटों पर होगा, इस सब पर केजरीवाल जी एक-दो दिन में बाहर आने वाले हैं। वो निर्णय लेंगे।”
गठबंधन को लेकर हरियाणा में आम आदमी पार्टी के चीफ सुशील गुप्ता ने कहा कि यह गठबंधन का विषय अरविंद केजरीवाल और नेशनल लीडरशिप का विषय होगा। अगर गठबंधन होगा तो इसपर नेशनल लीडरशिप फैसला लेगी और हम जो भी फैसला होगा, उसका सम्मान करेंगे।
हरियाणा में गठबंधन पर क्या है कांग्रेस का पक्ष?
हरियाणा में कांग्रेस पार्टी के प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि फिलहाल हमारी बातचीत आम आदमी पार्टी से चल रही है। एक – दो अन्य पार्टियों ने हमें अप्रोच किया है। इनमें सीपीआई एम और समाजवादी पार्टी शामिल हैं। उनकी तरफ से बहुत छोटी डिमांड की गई है, वे प्रदेश में अपनी उपस्थिति महसूस कराना चाहते हैं। हम भी देख रहे हैं कि उनका भी समाधान हो, हम भी तलाश रहे हैं कि ऐसी कोई सीट हो।
विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को टिकट दिए जाने के सवा पर उन्होंने कहा, “केसी वेणुगोपाल के साथ उनकी बातचीत का मुझे बता नहीं है लेकिन जो भी फैसला लिया जाएगा, वह सभी को मान्य होगा। हम सभी का अंतिम उद्देश्य बीजेपी को हराना है। अगर संभव होगा तो वह चुनाव लड़ सकते हैं।”
कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र की दुश्मन- मोहन लाल बड़ौली
आप-कांग्रेस गठबंधन को लेकर हरियाणा बीजेपी के चीफ मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि इन पार्टियों ने पहले भी समझौते किए हैं। दोनों को सरकार चलाने का एक ही तरीका है, जो लूट और भ्रष्टाचार के इर्दगिर्द चलता है। कांग्रेस पार्टी ने लोकतंत्र को कमजोर करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी लीडरशिप जल्द ही हरियाणा के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करेगा।