Arvind Kejriwal in Tihar: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh AAP) ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल में वजन कम होने को लेकर चिंता जाहिर की है। संजय सिंह ने इसे केंद्र सरकार की साजिश बताते हुए कहा कि केजरीवाल को जेल में बीजेपी प्रताड़ित कर रही है और उनका मकसद भी यही है।
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा है कि बीजेपी का मकसद अरविंद केजरीवाल की लाइफ से खिलवाड़ करना है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को गंभीर बीमारी हो जाए, या जेल में उनके साथ कोई घटना हो जाए, इसका गहरा षडयंत्र बीजेपी और उनकी केंद्र सरकार रच रही है।
केजरीवाल की सेहत का उठाया मुद्दा
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि जब 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया था, तब उनका वजन 70 किलो था, आज अरविंद केजरीवाल का वजन साढ़े 8 किलो गिरकर 61.5 किलो रह गया है। गंभीरता से वजन गिरने की जांच नहीं हो पा रही है कि वजन कम कैसे हुआ। संजय सिंह ने कहा कि लगभग 5 बार ऐसा हो चुका है कि केजरीवाल का शुगर लेवल 50 से नीचे चला गया, अगर शुगर लेवल सोते समय गिर रहा है तो कोई भी व्यक्ति कोमा में जा सकता है।
संजय सिंह ने बताया कांग्रेस को निर्दोष
संजय सिंह ने कहा है कि कौन-सा डॉक्टर रात की ड्यूटी जेल के अंदर करता है। मैं खुद जेल के अंदर रहा हूं। सवाल यह है उनके (केजरीवाल) साथ यह सब क्यों किया जा रहा है। ED के मामले में व्यक्ति को जमानत तभी मिलती है, जब अदालत को लगता है कि व्यक्ति निर्दोष है। अरविंद केजरीवाल जी को भी कोर्ट ने जमानत दी और यह मानकर दी कि वह निर्दोष हैं।
सांसद संजय सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी अपने फ़ैसले में कहा है कि पूछताछ का मतलब यह नहीं है कि पूछताछ के लिए आप किसी को भी गिरफ़्तार कर लें। इसके साथ ही उन्होंने ED की जांच पर कई और भी सवाल उठाए हैं। कानून और नियमों को ताकत पर रखकर अरविंद केजरीवाल की रिहाई पर ED ने स्टे ले लिया गया था और जब ऐसी उम्मीद थी कि सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल जाएगी, उससे पहले सीबीआई का मनगढ़ंत की केस केजरीवाल के खिलाफ बनाया गया ताकि केजरीवाल के जीवन और स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा सके।
बता दें कि अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी थी और मामले को बड़ी बेंच के पास भेज दिया गया था। इतना ही नहीं, सीबीआई से जुड़े शराब घोटाले के केस में केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 25 जुलाई तक हिरासत में भेज दिया है।
