Supreme Court Hearing on Arvind Kejriwal Arrest LIVE: दिल्ली सरकार के कथित शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली उनकी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कल सुनवाई जारी रखेगा। न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की बेंच ने आज AAP सुप्रीमो की “अवैध गिरफ्तारी” को चुनौती देने वाले वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी की व्यापक दलीलें सुनीं। उन्होंने बताया कि अनुमोदकों (approvers) द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयानों की पुष्टि नहीं की गई है।
दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को कहा कि अरविंद केजरीवाल का गिरफ्तारी के बावजूद मुख्यमंत्री पद पर बने रहने का फैसला ‘निजी’ है; लेकिन इसका अभिप्राय यह नहीं है कि स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों के मौलिक अधिकारों को रौंद दिया जाए।
हाई कोर्ट ने यह भी कहा कि केजरीवाल की अनुपस्थिति में एमसीडी विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को मुफ्त पाठ्यपुस्तकों, लेखन सामग्री और वर्दी के बिना पहला सत्र पूरा करने की अनुमति नहीं दी जा सकती। अदालत ने कहा कि दिल्ली जैसी व्यस्त राजधानी ही नहीं किसी भी राज्य में मुख्यमंत्री का पद कोई औपचारिक पद नहीं है।यह एक ऐसा पद है जहां पदधारक को बाढ़, आग और बीमारी जैसी प्राकृतिक आपदा या संकट से निपटने के लिए 24 घंटे सातों दिन उपलब्ध रहना पड़ता है।
मुख्यमंत्री की अनुपलब्धता स्कूल जाने वाले बच्चों को सरकार एवं एमसीडी से मुफ्त में मिलने वाली पाठ्यपुस्तक और वर्दी के आड़े नहीं आ सकती : सुुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के वकील से पूछा कि उन्होंने ट्रायल कोर्ट में जमानत याचिका दायर क्यों दाखिल नहीं की।
सुप्रीम कोर्ट ने कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े पीएमएलए मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ उनकी याचिका पर सुनवाई शुरू की
Arvind Kejriwal SC LIVE: आम आदमी पार्टी द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद तिहाड़ प्रशासन ने सुनीता केजरीवाल को दिल्ली से सीएम से मिलने की इजाजत दे दी है। सुनीता, केजरीवाल से मिलने तिहाड़ पहुंच गईं हैं।
Arvind Kejriwal SC LIVE: सुनीता केजरीवाल की दिल्ली सीएम से मुलाकात न होने पाने को लेकर सांसद संजय सिंह ने कहा कि यहां तानाशाही का राज चल रहा है। मोदी का शासन है जहां एक पत्नी को अपने पति से मिलने की इजाजत नहीं है। कोई भी नियम पत्नी से मुलाकात को रद्द नहीं कर सकता। उन्होंने एक सामान्य कैदी का भी अधिकार छीन लिया है।
Arvind Kejriwal SC LIVE: एक तरफ जहां सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई होनी है, तो दूसरी ओर आम आदमी पार्टी (Aam Adami Party) ने आरोप लगाया है कि सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) को तिहाड़ जेल प्रशासन द्वारा उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा है। हालांकि जेल प्रशासन का कहना है कि पहले से ही केजरीवाल की 29 और 30 अप्रैल को दो मीटिंग्स फिक्स हैं।
Arvind Kejriwal SC LIVE: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई अपनी याचिका में कहा था कि शराब घोटाले के केस में उनकी 'अवैध गिरफ्तारी' 'स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव और संघवाद' पर आधारित लोकतंत्र के सिद्धांतों पर एक बड़ा हमला है।
