टैंकर घोटाले में खुद पर FIR होने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार (21 मई) को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। इस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने फिर दोहराया कि पीएम मोदी कुछ भी कर लें, पर वह डरेंगे नहीं। केजरीवाल ने कहा कि मोदी के ‘कुकर्मों’ के खिलाफ वह अकेले आवाज उठा रहे हैं इसलिए उन्हें निशाने पर लिया जाता है। केजरीवाल ने पीएम पर आरोप लगाया कि वह सोनिया गांधी, राहुल गांधी पर किसी तरह की जांच या फिर रेड नहीं करवाते। केजरीवाल ने कहा, ‘मैं सोनिया गांधी नहीं हूं जो डर जाऊं। जितनी मर्जी रेड करवा लो, मैं डरूंगा नहीं। मुझे बेईमानी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं है।’

Read AlsoInternational Yoga Day 2016: पीएम मोदी के भाषण की मुख्य 10 बातें

केजरीवाल ने हैदराबाद यूनिवर्सिटी में आत्महत्या करने वाले रोहित वेमूला का जिक्र करते हुए कहा, ‘अगर पीएम मोदी दलितों पर अत्याचार करेंगे तो मैं दलितों के साथ खड़ा नजर आउंगा। अगर मोदी गन्ना किसानों की नहीं सुनेंगे तो मैं उनके हक में आवाज उठाउंगा।’

इसके अलावा रक्षा, एयरलाइंस के क्षेत्र में FDI लाने वाले फैसले का विरोध करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘अगर आप FDI लाकर देश को विदेशियों के हाथों बेच देंगे तो मैं विरोध करूंगा। एनडीएमसी अधिकारी एमएम खान के हत्या में आपके सांसद का नाम आएगा तो मैं उनका विरोध करूंगा। ‘

Read AlsoInternational Yoga Day का मजाक बना रहे हैं ये 11 ट्वीट

केजरीवाल ने तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों पर भी वार किया। केजरीवाल ने कहा, ‘अगर आप व्यापम में शिवराज सरकार को बचाने की कोशिश करेंगे तो मैं आवाज उठाउंगा, अगर आप ललित मोदी केस में वसुंधरा राजे की मदद करेंगे तो मैं आवाज उठाउंगा। जमीन घोटाले में आप आनंदीबेन पटेल को बचाएंगे तो मैं आपके खिलाफ खड़ा रहूंगा।’