दिल्ली में इस समय सियासी सरगर्मी बढ़ गई है, जब से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफे का ऐलान किया है, हर जगह चर्चा है कि अगला सीएम कौन बनने वाला है। इस बीच दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनकी तरफ से सीएम के इस्तीफे वाले ऐलान की पूरी कहानी बताई गई है।
सौरभ भारद्वाज ने बताई दिल्ली के ‘मन की बात’
सौरव भारद्वाज ने कहा कि मैं आज बाल कटवाने के लिए सुबह साढ़े 9 बजे सैलून गया था, लेकिन वो तब खुला नहीं था। मैंने वहां देखा कि कुछ लोग चर्चा कर रहे थे कि दिल्ली में जल्दी चुनाव होने चाहिए। एक आदमी ने तो यहां तक कहा कि सीएम ने जेल में रहते हुए जो मुख्यमंत्री पद नहीं छोड़ा, वो एक अच्छा फैसला था। सौरव भारद्वाज ने आगे बताया कि लोग तो यहां बोल रहे थे कि ऐसा तो उन्होंने सतयुग में देखा था जब भगवान राम 14 साल के लिए वनवास चले गए थे।
केजरीवाल का इस्तीफा अगर मास्टर स्ट्रोक, BJP भी हासिल करेगी काफी कुछ
मर्यादा के लिए कुर्सी छोड़ दी- सौरभ
आप नेता ने जोर देकर बोला कि अरविंद केजरीवाल ने मर्यादा के लिए सीएम कुर्सी छोड़ने का फैसला किया। अब खबर यह है कि आम आदमी पार्टी आज सोमवार को एक अहम बैठक करने जा रही है। नए सीएम को लेकर उस बैठक में चर्चा होनी है, हर बड़ा नेता मौजूद रहने वाला है। बुधवार को पूरी संभावना है कि दिल्ली को अपना नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा। वैसे एक तरफ अगर आम आदमी पार्टी इसे सीएम केजरीवाल की कुर्बानी बता रही है, बीजेपी इसे एक मजबूरी के रूप में देख रही है।
बीजेपी की क्या है रणनीति?
असल में बीजेपी के तमाम नेता सीएम केजरीवाल को याद दिला रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत जरूर दी है, लेकिन वे ना तो अपने दफ्तर जा सकते हैं और ना ही वे किसी सरकारी कागज पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। बीजेपी के मुताबिक केजरीवाल के पास इस्तीफा देने के बजाय कोई दूसरा विकल्प बचा ही नहीं था। पार्टी तो यहां तक कह रही है कि सीएम को कई महीने पहले ही इस्तीफा दे देना चाहिए था, उन्होंने फैसला लेने में काफी देर कर दी।
