दिल्ली में नए मुख्यमंत्री को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म चल रहा है। कई नामों को लेकर अटकलें लग रही हैं, कभी सौरभ भारद्वाज का नाम आगे आ जाता है तो कभी सुनीता केजरीवाल का भी जिक्र होता है। लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर चल रही है कि आतिशी का नाम सीएम रेस में सबसे आगे है। वे केजरीवाल की भरोसेमंद भी मानी जाती हैं, ऐसे में उनकी ताजपोशी संभव है।
जानकारी के लिए बता दें कि रविवार को ही सीएम केजरीवाल ने ऐलान किया था कि वे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। उनका तर्क था कि जब तक जनता उन्हें निर्दोष मान लेती, जब तक जनता उन्हें वोट देकर जिता नहीं देती, वे फिर सीएम कुर्सी पर नहीं बैठेंगे। इसी वजह से उन्होंने दिल्ली में जल्द चुनाव करवाने की मांग भी की थी। अब पूरी आम आदमी पार्टी तो इसे केजरीवाल के सबसे बड़ी कुर्बानी के रूप में दिखा रही है, यहां तक कहा जा रहा है कि केजरीवाल ने मर्यादा बनाए रखने के लिए इस्तीफे की पेशकश की।
वैसे दिल्ली के मुख्यमंत्री चयन को लेकर कई बैठकों का दौर हो चुका है। एक तरफ सीएम केजरीवाल ने अपने भरोसेमंद मनीष सिसोदिया और राघव चड्ढा से मुलाकात की है, इसके ऊपर PCA की अहम बैठक भी हो चुकी है। अब आज थोड़ी देर में विधायक दल की बैठक में नए सीएम का ऐलान कर दिया जाएगा।
वैसे जानकार मानते हैं कि केजरीवाल को इस्तीफा इसलिए देना पड़ रहा है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश के जरिए उनकी मुख्यमंत्री वाली तमाम ताकतों को सीमित कर दिया था। उन्हें ना सरकारी कागजों पर साइन करने की इजाजत है और ना ही वे सरकारी दफ्तर जा सकते हैं। ऐसे में उनके इस्तीफे का एक कारण यह भी माना जा रहा है।