Arvind Kejriwal on BJP RSS: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज जंतर मंतर में जनता की अदालत कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें मुख्यमंत्री आतिशी से लेकर पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, मंत्री सौरभ भारद्वाज समेत आप के दिग्गज नेता मौजूद थे। इस दौरान केजरीवाल ने बीजेपी-आरएसएस के रिश्तों को लेकर हमला बोला और कहा कि आरएसएस-बीजेपी की मां की तरह है लेकिन आज बीजेपी अपनी मां को आंखें दिखा रही है।
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी-RSS को मां-बेटा बताने को लेकर हलचल इसलिए मच गई है क्योंकि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोकसभा चुनाव के दौरान एक इंटरव्यू में कहा था कि बीजेपी को आरएसएस की जरूरत नहीं है। केजरीवाल ने RSS चीफ का जिक्र करते हुए सवाल उठाए कि क्या आपको JP नड्डा की इस टिप्पणी से दुख नहीं हुआ? उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बीजेपी और आरएसएस के बीच का रिश्ता गहरा है, और इस तरह की टिप्पणियां उस संबंध को ठेस पहुंचाने का काम करती हैं।
RSS चीफ मोहन भागवत से केजरीवाल ने पूछे सवाल
अरविंद केजरीवाल ने RSS चीफ मोहन भागवत को संबोधित करते हुए उनसे कई सवाल पूछे हैं।
ED CBI को लेकर पूछा सवाल
केजरीवाल ने RSS चीफ मोहन भागवत से पूछा कि प्रधानमंत्री मोदी पूरे देश में लालच देकर या ED और CBI का डर दिखाकर विपक्षी दलों के नेताओं को तोड़ रहे हैं, सरकारें गिरा रहे हैं। क्या मोहन भागवत यह नहीं मानते कि यह भारतीय लोकतंत्र के लिए हानिकारक है?
जनता की अदालत में बोले केजरीवाल, ‘मेरी ईमानदारी पर हुआ हमला, चोर कौन ये आप तय करें’
बीजेपी में शामिल भ्रष्ट नेता
अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश के सबसे भ्रष्ट नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल किया। उन्होंने कहा कि जिन नेताओं को मोदी और अमित शाह ने पहले भ्रष्ट कहा, बाद में उन्हीं को बीजेपी में शामिल कर लिया गया क्या मोहन भागवत ने ऐसी BJP की कल्पना की थी? क्या इस प्रकार की राजनीति से RSS सहमत है?
BJP की नैतिक जिम्मेदारी पर उठाए सवाल
अरविंद केजरीवाल ने RSS चीफ मोहन भागवत से अपने तीसरे सवाल में पूछा कि बीजेपी RSS की कोख से जन्मी है, और RSS की जिम्मेदारी है कि वह यह सुनिश्चित करे कि BJP सही मार्ग पर चले। केजरीवाल ने पूछा कि क्या आपने मोदी जी से कभी कहा कि वे गलत रास्ते पर न चलें? क्या आप आज की बीजेपी की कार्यशैली से संतुष्ट हैं?
नाराज सैलजा को मना पाएंगे राहुल और खड़गे, हरियाणा चुनाव में कांग्रेस को कितना नुकसान होगा?
नड्डा के बयान का किया जिक्र
बीजेपी अध्यक्ष JP नड्डा के बयान पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब BJP को RSS की जरूरत नहीं है। केजरीवाल ने पूछा कि RSS बीजेपी की मां समान है। क्या आपको दुख नहीं हुआ जब आपके अपने ‘बेटे’ ने ऐसा कहा? क्या RSS के कार्यकर्ताओं को इससे पीड़ा नहीं हुई?
मोदी के रिटायरमेंट का उठाया सवाल
बीजेपी के 75 साल वाले रिटायरमेंट के नियम का उल्लेख करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस नियम के तहत लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे वरिष्ठ नेताओं को रिटायर कर दिया गया, लेकिन अब अमित शाह कह रहे हैं कि यह नियम मोदी जी पर लागू नहीं होगा। केजरीवाल ने मोहन भागवत से पूछा कि क्या यह सही है?
