केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने शुक्रवार को दिल्ली में नई शराब नीति को लेकरअरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला। स्मृति ईरानी ने केजरीवाल सरकार पर शराब के ठेके खोलकर युवाओं का भविष्य को बर्बाद करने और महिला सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने के आरोप लगाए। ईरानी ने कहा कि बीजेपी मंदिर बनवा रही है और केजरीवाल सरकार उसके पास शराब की दुकान खोल रही है। सोशल मीडिया पर इस बयान के बाद कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
दिल्ली सरकार पर हमला बोलते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि तिलक नगर में आपको 2 गुरुद्वारों के बीच में शराब की दुकान मिल जाएगी। धर्म की एक मर्यादा होती है जिसे केजरीवाल सरकार ने तोड़ा है और फिर वह ‘नशा मुक्त’ पंजाब का वादा करते हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर एक यूजर (@SanjayG_0601) ने ईरानी के बयान पर मध्य प्रदेश में शराब सस्ती होने का हवाला दिया, जहां भाजपा की सरकार है।
एक अन्य यूजर (@tus_bhatnagar) ने कहा कि मंदिर के बजाय शराब के ठेकों से ज्यादा राजस्व आता है। इसी तरह एक यूजर (@sanjeevk3) ने कहा, गाजियाबाद आइए, हर 100 मीटर पर एक ठेका है। बाकी बेंगलुरु में भी भाजपा की सरकार ही है न।”
इसके पहले, स्मृति ईरानी ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि शाहदरा में विकास मार्ग में स्कूल के पास ठेका खोला गया है। इसके लिए ज़िम्मेदार केवल अरविंद केजरीवाल है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यहां नरेंद्र मोदी कहते हैं कि शौचालय बनाएं और अरविंद केजरीवाल कहते हैं कि शराब में 30% डिस्काउंट पाएं।
ईरानी ने कहा कि जो संकल्प समाज को सशक्त कर सकता है उन संकल्पों को केजरीवाल सरकार ने पूरा नहीं किया बल्कि यह संकेत दिया कि वो अपने फायदे के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि दीपावली हो, होली हो या कोई भी त्यौहार हो जिसमें हम अपने पूजनीय की पूजा करते हैं, परिवारों को संगठित करते हैं, ऐसे में क्या अब शराब की नदियां बहाई जाएंगी जो सीएम केजरीवाल ने ड्राई डे को 21 से 3 कर दिया।