Delhi Assembly Elections 2024: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने तैयारी शुरू कर दी है और पार्टी ने अपने पहले 11 प्रत्याशी भी घोषित कर दिए हैं। AAP को लेकर दावा ये है कि इस चुनाव में करीब 20 विधायकों के टिकट काटे जा सकते हैं, जिसके चलते आप के सभी विधायकों की धड़कन बढ़ गई है। इस बीच तिमारपुर से विधायक दिलीप पांडे ने कुछ और काम करने की बात कही तो उनके समर्थक समझ गए कि पांडे का टिकट कट गया है और यह गुस्सा आप को भारी पड़ सकता है।
दरअसल, दिलीप पांडे का टिकट कटने की आशंकाओं के चलते उनके समर्थकों ने बगावत के सुर छेड़ दिए हैं। स्थिति यह हो गई कि आम आदमी पार्टी की पूरी तिमारपुर विंग के ही सदस्यों ने अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया है। इन कार्यकर्ताओं ने यह भी कह दिया है कि किसी भी नए संभावित उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार कतई नहीं करने वाले हैं।
इस्तीफा लेकर विरोध करने लगे आप कार्यकर्ता
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब तीन दर्जन से ज्यादा लोग कथित तौर पर तख्ती में इस्तीफा लेकर पार्टी के फैसले का विरोध करते दिखे। पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का यह भी कहना है कि वे पार्टी तो नहीं छोड़ रहे लेकिन पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे रहे हैं।
इस मामले का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें आप कार्यकर्ता कहते दिख रहे हैं कि हम आप कार्यकर्ता तिमारपुर विधानसभा के सदस्य अपने सभी पदों से इस्तीफा दे रहे हैं।
BJP के बड़े नेता ने केजरीवाल से मिला लिया हाथ
दिलीप पांडे का क्यों कटा टिकट?
आप कार्यकर्ताओं का कहना है कि दिलीप पांडे को टिकट नहीं मिला है, जिसके चलते वे अब पार्टी के संभावित तिमारपुर प्रत्याशी के लिए किसी भी तरह चुनाव प्रचार या काम नहीं करेंगे। उनका कहना है कि जिसके खिलाफ हम तीन बार से चुनाव लड़ रहे हैं, अब उसके ही साथ चुनाव नहीं लड़ सकते हैं।
आप कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाए हैं कि आखिर तिमारपुर सीट से दिलीप पांडे का टिकट क्यों काटा गया है। दिलचस्प बात यह भी है कि इस दौरान भी कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के लिए जिंदाबाद के ही नारे लगाए।
आईएएस की पढ़ाई कराने वाले अवध ओझा आप में चले गए
टिकट खरीदने वाले का नहीं करेंगे प्रचार- नाराज AAP कार्यकर्ता
दिलीप पांडे के कुछ समर्थक इस दौरान विरोध करते हुए रोने भी लगे। तिमारपुर सोशल मीडिया इंचार्ज सुंदर मल्होत्रा ने एक्स पर अपना इस्तीफा शेयर किया है, जिसमें लिखा था कि वे ऐसे व्यक्ति के लिए नहीं लड़ सकते, जो टिकट खरीदने के लिए कुख्यात माना जाता है और तीन बार उसे आप द्वारा ही हराया जा चुका है।
गौरतलब है कि 6 दिसंबर को ही दिलीप पांडे ने सोशल मीडिया पर बताया था कि वे अब विधानसभा चुना नहीं लड़ेंगे। इतना ही नहीं, उनसे तीन बार से चुनाव हारने वाले बीजेपी नेता सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू आप में चले गए थे। उनका तिमारपुर सीट से टिकट माना जा रहा है, जिसके चलते आप कार्यकर्ता नाराज हैं। आम आदमी पार्टी से जुड़ी अन्य सभी खबरें पढ़ने के लिए जनसत्ता के इस लिंक पर क्लिक करें।