Arvind Kejriwal House: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को अब मुख्यमंत्री का बंगला खाली करना होगा। इसके चलते उन्हें नया बंगला अलॉट कर दिया गया है। इसके चलते केजरीवाल के घर का पता अब बदल गया है। केजरीवाल अब नई दिल्ली विधानसभा में AAP सांसद अशोक मित्तल के घर में रहेंगे।

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, दिल्ली के पूर्व सीएम अब सीएम हाउस छोड़कर नए बंगले में जाएंगे। बता दें कि यह बंगला आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद अशोक मित्तल को अलॉट था, जो कि नई दिल्ली विधानसभा के तहत फिरोजशाह रोड पर है। ऐसे में अब आप मुखिया का नया पता, बंगला नंबर-5 फिरोजशाह रोड, नई दिल्ली होगा।

क्यों अहम है ये बंगला

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को सीएम हाउस छोड़ना है। वे ऐसे घर की तलाश में थे, जो कि पार्टी मुख्यालय के करीब हो। इसके चलते ही फिरोजशाह रोड स्थित बंगला नंबर 5 का सेलेक्शन किया जाएगा। ऐसे में अरविंद केजरीवाल एक तो पार्टी कार्यालय के करीब हैं, तो दूसरी ओर वे अपनी ही विधानसभा यानी दिल्ली विधानसभा में रहेंगे।

इसके अलावा अरविंद केजरीवाल के बाद आम आदमी पार्टी के नंबर दो माने जाने वाले पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को भी घर अलॉट किया गया है। उन्हें राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह का आवास दिया गया है। हालांकि हरभजन सिंह सरकारी आवास में नहीं रहते हैं।

दिल्ली की बसों से हटेंगे अरविंद केजरीवाल के पोस्टर, DTC का अधिकारियों को निर्देश, ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर बोले- मुझे जानकारी नहीं

बता दें कि कथित शराब घोटाले के मामले में अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि उन्हें बेल मिलने के बाद जब वे बाहर आए तो उन्होंने सीएम पद छोड़ दिया और नया सीएम आतिशी को बनाया है, जिसके चलते उन्हें सीएम हाउस छोड़ना पड़ा।

कहां रह रही हैैं आतिशी

सीएम आवास मुख्यमंत्री को आवंटित कर दिया गया है। आतिशी के घर में अभी दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की फैमिली रह रही है। इसकी वजह यह है कि पहले यह आवास सिसोदिया को दिया गया था। आम आदमी पार्टी ने भी ऐलान किया था कि केजरीवाल नवरात्रि के दौरान सीएम हाउस खाली कर देंगे।