आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल लगातार दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में घूमकर लोगों से मिल रहे हैं। अगले साल दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में उनके इस कार्यक्रम को प्रचार की तरह ही देखा जा रहा है। दिल्ली के ट्रांसपोर्ट नगर में विश्वकर्मा दिवस पर जनता को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद दोबारा सत्ता में आए तो वे बिजली-पानी के बढ़े हुए बिल माफ कर देंगे।
क्या बोले अरविंद केजरीवाल?
ट्रांसपोर्ट नगर में विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मैं अन्य पार्टियों के नेताओं की तरह राजनीतिज्ञ नहीं हूं। पिछले 10 वर्षों से मैंने लोगों के विकास के लिए काम किया है। मेरी शिक्षा देश के संस्थानों से हुई है, इसलिए मुझे काम करना आता है।”
उन्होंने कहा कि जब वे दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े एक मामले में जेल में थे, तब उपराज्यपाल दिल्ली की सरकार चला रहे थे और लोगों को बढ़े हुए पानी और बिजली के बिल मिल रहे थे।
चिंता मत करो अब मैं बाहर हूं
केजरीवाल ने कहा, “चिंता मत करो। अब मैं बाहर हूं और फरवरी में जब AAP सत्ता में आएगी तो आपके बिल माफ कर दिए जाएंगे।” आप सुप्रीमो ने दावा किया कि दिल्ली में पार्टी की सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य और महिलाओं के लिए मुफ्त बसों तक का विकास किया है।
‘सामने आकर चुनाव लड़ो ना, हमला क्यों करवाते हो?’ अरविंद केजरीवाल बोले- बीजेपी ने दिल्ली बर्बाद कर दी
उन्होंने कहा, “उन लोगों को वोट दें जिन्होंने काम किया है। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि AAP को वोट दें। भाजपा से पूछें कि उन्होंने आपके बच्चों के लिए क्या किया है, मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वे दिल्ली के लोगों के लिए एक भी काम करके दिखाएं।” दिल्ली विधानसभा के चुनाव अगले साल फरवरी में होने हैं।