दिल्ली में चुनावी बिगुल बज चुका है। इस बीच बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच जुबानी जंग जारी है। अब आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी और गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने दिल्ली को भारत की अपराध राजधानी बना दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में डकैती, चेन स्नैचिंग, गैंगवार हो रहे हैं और महिलाओं का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।
बीजेपी को दिल्ली के लोगों से नफरत करती है- अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा, “बीजेपी को दिल्ली के लोगों से नफरत करती है। उनकी नफरत के कारण ही वे पिछले 25 वर्षों में दिल्ली की सत्ता में वापस नहीं लौटे हैं। मैंने दिल्ली के लोगों को आश्वासन दिया है कि आप सरकार बनने पर आरडब्ल्यूए को अपने-अपने क्षेत्रों में निजी सुरक्षा गार्ड नियुक्त करने के लिए दिल्ली सरकार से पैसा मिलेगा। पुलिस को बदलना हमारा मकसद नहीं। बीजेपी अब धरना पार्टी बन गई है। कल मैं चुनाव आयोग में शिकायत करने गया था कि बीजेपी रोहिंग्या के नाम पर पुवंचल के लोगों के वोट काट रही है।”
अपने खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी धरना पार्टी बन गई है। उन्होंने कहा कि मैं सोच रहा हूं कि अपने घर के बाहर एक टेंट लगवा दूं, ताकि यह लोग आकर वहां पर धरना कर सके, ताकि खाली इनके पोस्टर बैनर बदलने पड़े।
‘आपने साफ कर दिया कि कांग्रेस है बीजेपी की पार्टनर’, अरविंद केजरीवाल का अशोक गहलोत पर पलटवार
आम आदमी पार्टी ने पूर्वांचलियों के लिए किया सबसे अधिक काम- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जितना काम आम आदमी पार्टी ने पूर्वांचलियों के लिए किया है, उतना किसी ने नहीं किया है। उन्होंने कहा कि हमने सबसे अधिक टिकट पूर्वांचलियों को दिए हैं। केजरीवाल ने कहा कि जेपी नड्डा ने खुद संसद में पूर्वांचलियों को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने सबसे अधिक काम पूर्वांचलियों के लिए किया है।
बीजेपी आरोप लगा रही है कि अरविंद केजरीवाल ने पूर्वांचलियों का अपमान किया है। वहीं आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने भी कहा कि भाजपा ने ही सबसे अधिक पूर्वांचलियों का अपमान किया है।