Amit Shah on Arvind Kejriwal Interim Bail: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद अपनी पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं। अब होम मिनिस्टर अमित शाह ने उन्हें मिली जमानत पर प्रतिक्रिया दी है। अमित शाह ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि वो नहीं मानते कि ये एक रुटीन जजमेंट है। उन्होंने कहा कि देश में बड़ी संख्या में लोगों का मानना है कि स्पेशल ट्रीटमेंट दिया गया।

न्यूज एजेंसी ANI के सवाल के जवाब में गृह मंत्री ने कहा कि अभी वो अलग ही इशू (स्वाति मालीवाल) में फंसे हैं, थोड़ा फ्री होने दीजिए बाद में देखो क्या होता है।

स्वाति मालीवाल मामले पर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, “अगर कोई पुलिस को शिकायत करता है तो पुलिस संज्ञान लेगी। अभी इशू चल रहा है। देखिए कितना चलता है।”

उन्होंने केजरीवाल के बयान (झाड़ू पर वोट से जेल नहीं जाना पड़ेगा) पर कहा, “मैं मानता हूं कि सुप्रीम कोर्ट की स्पष्ट रूप से अवमानना है। इनका कहने का मतलब है कि जो विजयी होता है, सुप्रीम कोर्ट उनको दोषी होने के बाद भी जेल नहीं भेजती।”

अमित शाह ने आगे कहा कि जिन जज साहबों ने उनको जमानत दी है, उनको ये सोचना है कि उनके जजमेंट का उपयोग हो रहा है या दुरुपयोग।

अंतरिम बेल को लेकर जब एएनआई ने अमित शाह से उनकी प्रतिक्रिया मांगी तो गृह मंत्री ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट को अधिकार है न्याय की व्याख्या करने का…मगर मैं मानता हूं कि ये रुटीन औऱ नॉर्मल प्रकार का ज्यूडिशियल जजमेंट नहीं है। काफी लोग देश में मानते हैं कि स्पेशल ट्रीटमेंट दिया गया है।”