देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सीएम आतिशी के साथ सड़कों का दौरा किया था। आज उन्होंने विधानसभा में कहा कि पिछले दो दिनों से मैं सीएम आतिशी के साथ दिल्ली की सड़कों का निरीक्षण कर रहा हूं। बीजेपी सड़कों की नियमित मरम्मत भी नहीं करने देती। मेरे जेल जाने के बाद सड़कों की नियमित मरम्मत भी नहीं होने दी गई। अब इस मामले पर आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने तंज कसा है।
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘ये मुंडका की आज की वीडियो है। मेरा निवेदन है माननीय CM 1 और CM 2 से कि कृपया यहां भी औचक निरीक्षण करने आएं। 1 साल से लाखों लोग हर दिन नर्क की जिदगी जी रहे हैं। कई कई घंटे के जाम रोज लगते हैं, एक्सीडेंट हो रहे है, फैक्टरियों पर ताले लग रहे हैं, काम व्यापार बंद हो रहे है। बारिश बरसे या न बरसे, यहां हमेशा पानी भरा रहता है और गड्ढों कि तो पूछें मत। जनता के साथ ये ज़ुल्म मत करो’।
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने आतिशी को लिखा पत्र
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने सड़कों की मरम्मत करने की गुहार लगाई है। केजरीवाल ने साथ ही सभी विधायकों और मंत्रियों से भी अपने-अपने क्षेत्रों की सड़कों की जांच करने का आग्रह किया। दिल्ली विधानसभा सत्र के आखिरी दिन अरविंद केजरीवाल ने सदन में कहा कि उन्होंने सीएम आतिशी के साथ में दिल्ली की सड़कों का दौरा किया था।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब तक वह जेल नहीं गए थे, तब तक सड़कों की हालत बेहतर थी, लेकिन बाद में सड़कों की हालत बिगड़ गई। आप संयोजक ने कहा कि मुझे गिरफ्तार करके दिल्ली के विकास के कामों को ठप किया गया, ताकि हमारी पार्टी को बदनाम किया जा सके। उन्होंने कहा कि अब उनका मकसद रुके हुए विकास के कार्यों पर ध्यान देने का है। पूर्व सीएम ने कहा कि आने वाले कुछ महीनों में सभी सड़कों का काम युद्धस्तर पर शुरू किया जाएगा। ताकि लोगों को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े।
