दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नई दिल्ली में 115 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली में ऐसे 500 तिरंगे बनाए जाएंगे, 5 तिरंगे आज बनकर तैयार हो गए हैं। 26 जनवरी तक 500 तिरंगे बनकर तैयार हो जाएंगे। हमारा मकसद है कि कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर निकले तो उसे एक-दो तिरंगे दिखाई दें जिससे उसमें देशभक्ति की भावना जाग सके।
केजरीवाल ने रविवार को घोषणा की कि स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह को श्रद्धांजलि के तौर पर 27 सितंबर से सरकारी विद्यालयों में ‘देशभक्ति’ पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली सचिवालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने यह भी घोषणा की कि दिल्ली के सभागारों और उद्यानों में दो अक्टूबर से योग कक्षाएं आयोजित होंगी। केजरीवाल ने कहा, ‘‘ दिल्ली ने पूरी दुनिया को योग दिया लेकिन अब यह खत्म होता जा रहा है।
केजरीवाल ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं, अगर आज हमने बच्चों को देश की बागडोर संभालने के लिए तैयार कर दिया तो देश का भविष्य सुनहरा होगा। इसलिए अब दिल्ली के स्कूलों में हम बच्चों को देशभक्ति पाठ्यक्रम द्वारा देश से प्यार करना सिखाएंगे।
हर साल 21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह से इतर योग को लेकर कुछ ख़ास नहीं हो रहा है। हम योग कक्षाएं शुरू करेंगे और योग शिक्षकों और प्रशिक्षकों की एक बड़ी टीम तैयार करेंगे। योग सीखने के इच्छुक 30-40 लोगों का एक समूह हमसे संपर्क कर सकता है और उन्हें योग प्रशिक्षक मुहैया कराएंगे।’’
मुख्यमंत्री ने 27 सितंबर से सरकारी विद्यालयों में देशभक्ति पाठ्यक्रम शुरू करने की घोषणा करते हुए कहा कि इसका मकसद प्रत्येक बच्चे में गर्व करने की भावना भरना है और उन्हें राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व देने के लिए तैयार करना है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली गवर्नेंस की लेबोरेटरी बन गई है। अब RTO दफ्तर के सारे काम घर बैठे हो रहे हैं, दिल्ली के शिक्षा बोर्ड का अंतर्राष्ट्रीय बोर्ड के साथ करार हुआ है। अब दिल्ली के गरीब बच्चों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा दी जाएगी। दिल्ली ने एक मॉडल दिया है जो जल्द ही पूरे देश में लागू होगा।