Arvind Kejriwal Health Bulletin: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल (Arvind Kejriwal in Tihar) में हैं और यहां से उनका लेटेस्ट हेल्थ बुलेटिन जारी हुआ है, जिसके मुताबिक उनकी तबीयत एक बार फिर से बिगड़ गई है और उनके शुगर लेवल शुगर में अनियमितता बताई गई है। हेल्थ अपडेट के मुताबिक शुगर लेवल फास्टिंग में 160 बताया गया है, जबकि नॉर्मल ब्लड शुगर फास्टिंग में 70 होता है।
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को दिल्ली के कथित शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े केस में आरोपी बनाते हुए गिरफ्तार किया था। साथ ही 1 अप्रैल को उन्हें कोर्ट ने 15 दिनों की न्यायिक हिरासत पर भेजा था, जिसके बाद से वे तिहाड जेल के बैरक नंबर दो में हैं। यहां उनका वक्त-वक्त पर मेडिकल चेकअप होता रहता है।
ऐसे में आज तिहाड़ जेल द्वारा जारी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हेल्थ बुलेटिन में उनकी तबीयत बिगड़ने की वजह ब्लड शुगर बताई गई है। इसमें बताया गया कि ब्लड शुगर फास्टिंग 160 बताया गया है।
सरकार बोली 1 किलो बढ़ा सीएम का वजन
सीएम के हेल्थ अपडेट को लेकर दिल्ली सरकार का कहना है कि तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल का वजन एक किलो बढ़ा है। खाली पेट शुगर लेवल 70 होता है, जबकि सीएम का शुगर लेवल खाली पेट होने के बावजूद 160 पाया गया। वहीं जेल प्रशासन का कहना है कि मुख्यमंत्री सहित किसी भी कैदी के स्वास्थ्य से जुड़ी व्यक्तिगत जानकारी सामान्य तौर पर शेयर ही नहीं की जाती है।
तिहाड़ प्रशासन का कहना है कि सीएम पूरी तरह फिट और स्वस्थ हैं, जबकि सरकार उनकी तबीयत बिगड़ने का दावा कर रही है। बता दें कि जेल में सीएम के पहुंचने के बाद ही आम आदमी पार्टी द्वारा कहा गया था कि सीएम का वजन घट रहा है लेकिन उस वक्त भी जेल प्रशासन ने इन दावों को खारिज किया था। आज सीएम की तबीयत से जुड़ी खबरों पर भी सूत्रों का कहना है कि उनकी तबीयत ठीक है, जबकि दिल्ली सरकार उनकी तबीयत बिगड़ने का दावा कर रही है।
डॉक्टर कर रहे हैं हेल्थ मॉनिटरिंग
जानकारी के मुताबिक सीएम को डायबिटीज की समस्या है, जिसके चलते उनके स्वास्थ्य पर जेल के डॉक्टर्स पूरा ध्यान दे रहे हैं। चिकित्सकों का पूरा ध्यान है। ब्लड शुगर का लेवल कम या अधिक न हो, इसके लिए चिकित्सक समय-समय पर जाकर उनका हाल ले रहे हैं। इतना ही दावा किया गया कि जरूरत पड़ने पर उनकी जांच भी की जा रही है।
