दिल्ली सरकार पर जन कल्याण के लिए निर्धारित और जनता की खून पसीने की कमाई को अपने महिमामंडन के लिए विज्ञापनों पर खर्च करने का मुद्दा आज लोकसभा में उठा और केंद्र सरकार से इसका संज्ञान लेने की मांग की गयी।

भाजपा के रामबीर सिंह विधूड़ी ने आज यह मामला उठाते हुए आरोप लगाया कि सरकारी बजट की जो धनराशि जन कल्याण के लिए खर्च की जानी चाहिए थी उसमें से 526 करोड़ रूपये दिल्ली सरकार ने अपने मुख्यमंत्री का महिमा मंडन करने में खर्च कर डाले।

उन्होंने दिल्ली की आप सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बिना कहा कि दिल्ली सरकार के इन विज्ञापनों में झूठे दावे किए जा रहे हैं जिनका उच्च न्यायालय ने भी संज्ञान लिया है। विधूड़ी ने दिल्ली सरकार द्वारा पिछले दिनों दिए गए विज्ञापन ‘वो परेशान करते रहे, हम काम करते रहे’’ का उल्लेख किया और कहा कि केंद्र सरकार का दिल्ली सरकार पर पूरा अधिकार होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि आप सरकार दावा करती है कि उन्होंने शिक्षा बजट को डेढ़ गुना बढ़ा दिया है जबकि उसने गैर योजनागत व्यय को समाप्त कर दिया है।
भाजपा सदस्य ने कहा कि दिल्ली सरकार आयकर के रूप में जमा होने वाली जनता की खून पसीने की कमाई को बर्बाद कर रही है। उन्होंने केंद्र सरकार से इसका संज्ञान लिए जाने की मांग की।