Opposition Meeting: पटना में 23 जून को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक के लिए नेताओं की जुटना शुरू हो चुका है। पहले जयंत चौधरी का इस बैठक से किनारा करने का बयान सामने आया और अब केजरीवाल ने भी बैठक से पहले ही कांग्रेस को अल्टीमेटल दे दिया है। केजरीवाल ने विपक्षी दलों की बैठक में केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ कांग्रेस का साथ मांगा है। आप की तरफ से साफ कह दिया गया है कि अगर कांग्रेस ने उन्हें समर्थन नहीं दिया तो वह विपक्षी दलों की बैठक का बहिष्कार करेंगे। आम आदमी पार्टी अध्यादेश के मामले को विपक्षी दलों की बैठक में भी उठाएगी।
समर्थन नहीं तो बायकॉट करेगी आप
सूत्रों का कहना है कि केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ अगर कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी का समर्थन नहीं किया तो वह बैठक से वॉकआउट कर सकती है। अरविंद केजरीवार की ओर से कहा गया कि कांग्रेस इस मामले में अपनी राय सामने रखे। केजरीवाल की नाराजगी इस बात को लेकर भी है कि इस मुद्दे पर केजरीवाल ने मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलने का समय मांगा था।
अभी तक कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से इस पर समय नहीं दिया गया है। कांग्रेस से सामने एक मजबूरी यह भी है कि अगर वह इस मामले को लेकर केजरीवाल का समर्थन करती है तो इससे दिल्ली और पंजाब के नेता नाराज हो सकते हैं।
केजरीवाल को अब तक किस-किस का मिला समर्थन?
केंद्र सरकार के अध्यादेश के समर्थन में अब तक पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चीफ शरद पवार और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे सहित कई नेताओं का समर्थन मिल चुका है।