Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राउज एवेन्यू कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने उनकी याचिका पर तत्काल सुनवाई करने से मना कर दिया है। ऐसे में अब उनका होली पर अपने परिवार के साथ रहना मुश्किल हो जाएगा।

खास बात यह है कि राउज एवेन्यू कोर्ट में जब उनकी रिमांड को लेकर सुनवाई जारी थी, तो उसी दौरान उनके खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी कि केजरीवाल गिरफ्तार हैं, इसलिए उन्हें दिल्ली के सीएम पद से हटाया जाए। यह जनहित याचिका सुरजीत सिंह यादव ने दायर की थी और पूछा था कि आखिर किस हद के तहत केजरीवाल सीएम के पद पर हैं।

इससे पहले अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने एक संदेश पढ़ा था जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी जिंदगी का प्रत्येक क्षण देश की सेवा के लिए समर्पित रहा है। कोई भी जेल उन्हें अंदर नहीं रख सकती है और वह जल्द ही लौटेंगे। हालांकि, खबरें ये भी चल रही हैं कि केजरीवाल की सुनवाई छुट्टी के बाद ही संभव है। ऐसे में उनकी तुरंत सुनवाई की मांग को झटका लग सकता है।

अपने संदेश में केजरीवाल ने यह भी कहा कि ऐसा कभी नहीं हुआ कि वह कोई भी वादा पूरा करने में असफल रहे हों। गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को उनके आधिकारिक आवास से गिरफ्तार किया गया था। उनके पास से ईडी ने करीब 150 पन्नों के दस्तावेज जब्त किए थे। केजरीवाल पर यह भी आरोप लग रहे हैं कि जो अधिकारी उनके खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं उनकी भी जानकारी उन्होंने अपने पास सुरक्षित रखी थी।