दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। इसके चलते उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट में ईडी की कार्रवाई को चुनौती दी थी लेकिन आज कोर्ट ने उन्हें ही झटका दे दिया है। आज अपने फैसले में हाई कोर्ट ने माना कि गिरफ्तारी और रिमांड अवैध नहीं है। हाई कोर्ट के इस फैसले को दिल्ली के सीएम के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। इसको लेकर आज दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बड़ा बयान दिया है।

बता दें कि हाई कोर्ट के फैसले के बाद अब केजरीवाल ईडी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कर सकते हैं। खास बात यह है कि ईडी को फटकार लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने ही आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को जमानत की राहत दी थी। ऐसे मे अब आम आदमी पार्टी की उम्मीद सुप्रीम कोर्ट पर ही टिकी हुई है। दूसरी ओर दिल्ली के आबकारी नीति केस को मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सबसे बड़ी साजिश बताया है।

सौरभ भारद्वाज ने बड़ा बयान देते हुए का कि हम हाई कोर्ट के इस फैसले से सहमत नहीं हैं और इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि एक्साइज पॉलिसी का मामला मनी लॉन्ड्रिंग का नहीं है, बल्कि यह भारत की सबसे बड़ी राजनीतिक साजिश है।

आप सरकारों को नष्ट करने की साजिश

सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि यह केस AAP के नेतृत्व वाली दिल्ली और पंजाब की सरकारों कों नष्ट करने का बड़ा षड़यंत्र है। उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य को सबसे अधिक अंतर और जनादेश के साथ जीतने में अरविंद केजरीवाल पूरे देश में पहले स्थान पर हैं। दिल्ली आबकारी नीति मामले में करोड़ों रुपए के घोटाले के आरोप लगे, लेकिन ED या CBI ने अब तक एक रुपए की गैर कानूनी रिकवरी नहीं की है।

जांच एजेंसियों के पास नहीं है कोई सबूत

भारद्वाज ने कहा है कि इस मामले में अब तक जांच एजेंसियों के हाथ कोई सबूत नहीं लगा है। सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि चंदन रेड्डी ने दबाव में अपना बयान बदला, उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में रिट दायर की थी कि उन्हें ​हिरासत में पीटा गया था। अरुण पिल्लई ने बयान दिया था कि उन्हें उनके परिवार के नाम पर धमकी दी गई थी। AAP ने मगुंटा रेड्डी और राघव रेड्डी के संबंध में अपने दावों को दोहराया था।