दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हुई धांधली की तुलना पाकिस्तान में हुए चुनाव से की है। सीएम केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में कहा कि देश में आज इतना ज्यादा अधर्म हो गया है कि विधायकों को सरेआम खरीदा जा रहा है। पाकिस्तान का जिक्र करते हुए दिल्ली सीएम ने चंडीगढ़ मेयर की तुलना रावलपिंडी से कर दी–जहां चुनाव में धांधली का एक ऐसा ही मामला सामने आया था।

क्या बोले अरविंद केजरीवाल?

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में बोलते हुए पाकिस्तान का जिक्र किया और कहा,” ये जो चंडीगढ़ के मेयर चुनाव में इनके अधिकारी ने वोट में गड़बड़ करके भारी बहुमत से जीतने वाले प्रत्याशी को हरा दिया और हारे हुए को जिता दिया। पाकिस्तान में भी तो यही हुआ था। पाकिस्तान के रावलपिंडी में उस चुनाव अधिकारी की आत्मा जाग गई, जिसने बताया कि हमने भारी बहुमत से उन लोगों को हरा दिया जो जीते हुए थे और उन्हें जिता दिया जो हारे हुए थे।”

अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “आज इतना ज़्यादा अधर्म हो गया है देश में चारो तरफ कि खुलेआम विधायकों को खरीदा जा रहा है। हमारे विधायकों को 25-25 करोड़ रुपए ऑफर हुए। विधायकों को खरीद-खरीद के सरेआम सरकारें गिराई जा रही हैं।”

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर क्या बोले थे?

अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि यह लोकतंत्र की जीत है। केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा था, “कुलदीप कुमार एक गरीब घर का लड़का है। INDIA गठबंधन की ओर से चंडीगढ़ का मेयर बनने पर बहुत बहुत बधाई। ये केवल भारतीय जनतंत्र और माननीय सुप्रीम कोर्ट की वजह से संभव हुआ। हमें किसी भी हालत में अपने जनतंत्र और स्वायत्त संस्थाओं की निष्पक्षता को बचाकर रखना है।”

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर फैसला देते हुए कहा था कि अधिकारी ने मतपत्रों के साथ छेड़छाड़ की थी। कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा था कि नए सिरे से चुनाव कराने के बजाए 30 जनवरी को हुए मतदान के आधार पर ही चंडीगढ़ के मेयर का चुनाव होना चाहिए।