Arvind Kejriwal Car Attacked: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में उनके प्रचार के दौरान हमला किया गया। इस घटना ने आप और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच राजनीतिक वाकयुद्ध छेड़ दिया है।

आप ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया कि हार के डर से बौखलाई BJP, अपने गुंडों से करवाया अरविंद केजरीवाल जी पर हमला। पोस्ट में आगे कहा गया कि BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार करते वक्त अरविंद केजरीवाल जी पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की ताकि वो प्रचार ना कर सकें। बीजेपी वालों, तुम्हारे इस कायराना हमले से केजरीवाल जी डरने वाले नहीं हैं, दिल्ली की जनता तुम्हें इसका करारा जवाब देगी।

इस घटना को लेकर आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि आज फिर से नई दिल्ली विधानसभा में प्रचार कर रहे अरविंद केजरीवाल पर भाजपा के गुंडों ने पत्थरों से हमला किया। जब प्रवेश वर्मा वहां जमीन पर प्रचार कर रहे थे, तो वह यह देखकर दंग रह गए कि इतने पैसे बांटने और तमाम काले कारनामे करने के बाद भी जनता अरविंद केजरीवाल के साथ है। यह हमला बेहद निंदनीय है। चुनाव आयोग नहीं चाहता कि नई दिल्ली विधानसभा में शांतिपूर्ण चुनाव हो। उसकी आंखें बंद हैं… इस पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। मुझे उम्मीद है कि चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस की आंखें खुलेंगी।

बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने किया पलटवार

जवाब में नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल और उनकी टीम पर हिंसा और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के सभी आरोप निराधार हैं।

बीजेपी प्रवेश वर्मा ने आगे आरोप लगाया कि लाल बहादुर सदन के पास केजरीवाल के डोर-टू-डोर अभियान के दौरान तीन बेरोजगार युवकों- विशाल, अभिषेक और रोहित ने केजरीवाल से रोजगार जैसे मुद्दों पर सवाल उठाने की कोशिश की। वर्मा के अनुसार कि पंजाब पुलिस ने उन्हें पीटा, एक कार्यकर्ता का फोन तोड़ दिया और केजरीवाल की कार ने तीनों युवकों को टक्कर मार दी। ड्राइवर ने ब्रेक लगाए, लेकिन केजरीवाल ने ड्राइवर को उन्हें कुचलने का इशारा किया। यह हत्या का प्रयास है।

दिल्ली में किराएदारों को भी मिलेगा मुफ्त बिजली-पानी, अरविंद केजरीवाल ने की बड़ी घोषणा

प्रवेश वर्मा ने दावा किया कि तीनों युवक घायल हुए हैं। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की गाड़ी भाजपा के कार्यकर्ता को कुचलते हुए आगे बढ़ गई है। कार्यकर्ता का पैर टूट गया है और मैं उसका हालचाल जानने के लिए लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज जा रहा हूं। यह बहुत शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि हत्या के प्रयास का मामला भी दर्ज किया जाएगा।

वर्मा ने आगे कहा कि तीनों घायल इसी विधानसभा क्षेत्र के निवासी हैं और इन्हें आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की कार ने टक्कर मारी है। अरविंद केजरीवाल अपनी हार से डरे हुए हैं। हालांकि, अधिकारियों ने अभी तक घटना के विवरण की पुष्टि नहीं की है। नई दिल्ली विधानसभा सीट के लिए प्रचार अभियान तेज़ होने के साथ ही इस घटना ने माहौल को और भी तनावपूर्ण बना दिया है, क्योंकि दोनों ही पार्टियां आरोपों को लेकर एक दूसरे पर आरोप लगा रही हैं।

यह भी पढ़ें-

अरविंद केजरीवाल के नामांकन पर बीजेपी ने उठाए चार सवाल; पूछा- AAP संयोजक ने यह जानकारी क्यों छिपाई?

केजरीवाल पर बनी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर पुलिस ने लगाई रोक, AAP ने बीजेपी को घेरा