Pujari Granthi Samman Yojana: दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों के लिए एक और स्कीम का ऐलान कर दिया है। बुजुर्गों और महिलाओं को साधने के बाद केजरीवाल ने अब पुजारी और ग्रंथियों के लिए एक योजना लॉन्च की है। अरविंद केजरीवाल ने मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों के लिए पुजारी और ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा की।
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, ‘आज मैं एक योजना के संबंध में एक अहम घोषणा कर रहा हूं। योजना का नाम पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना है। इसके तहत मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारा के ग्रंथियों को सम्मान राशि देने का प्रावधान है। उन्हें लगभग 18,000 रुपये प्रति माह मानदेय दिया जाएगा। यह देश में पहली बार हो रहा है। पुजारी एक ऐसा वर्ग है, जिसने पीढ़ी दर पीढ़ी कर्मकांड को आगे बढ़ाया है। उन्होंने कभी अपने परिवार पर ध्यान नहीं दिया और हमने कभी उन पर ध्यान नहीं दिया।’
कब से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
आप के मुखिया केजरीवाल ने कहा कि इस योजना के लिए कल यानी 31 दिसंबर से रजिस्ट्रेशन से शुरू होगा। उन्होंने कहा कि कल इस योजना के रजिस्ट्रेशन का शुभारंभ करने के लिए कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर जाऊंगा और वहां के पुजारियों का रजिस्ट्रेशन करके आऊंगा। इसके बाद दिल्ली के सभी मंदिरों और गुरुद्वारों में हमारे एमएलए और उम्मीदवार सभी का रजिस्ट्रेशन शुरू कर देंगे। मेरी भारतीय जनता पार्टी से हाथ जोड़कर अपील है कि जैसे उन्होंने पुलिस को भेजकर फर्जी केस करके महिला सम्मान योजना को रोकने की कोशिश की लेकिन रोक नहीं पाए। उनका रजिस्ट्रेशन हो रहा है और आगे भी होगा।
‘दिल्ली में नहीं लागू है संजीवनी या महिला सम्मान स्कीम’
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पुजारी और ग्रंथियों की योजना को रोकने की कोशिश मत करना नहीं तो बहुत पाप लगेगा। पुजारी और ग्रंथी हमारे और भगवान के बीच में ब्रिज का काम करते हैं। हमारी प्रार्थनाओं को भगवान तक पहुंचाने का काम करते हैं। अगर आप पुजारी और ग्रंथियों को तंग करोगे या पुलिस भेजोगे तो जाहिर तौर पर उनके मन से बद्दुआ ही निकलेगी।
महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना का भी हो चुका ऐलान
दिल्ली में चुनाव से पहले केजरीवाल ने महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना की भी घोषणा की है। ‘महिला सम्मान योजना’ के तहत दिल्ली में 18 साल या उससे ज्यादा उम्र की पात्र महिलाओं को 1,000 रुपये हर महीने मिलेंगे। अगर 2025 में आप सरकार फिर से चुनी जाती है, तो यह राशि बढ़ाकर 2,100 रुपये प्रति माह कर दी जाएगी। वहीं, ‘संजीवनी योजना’ के तहत सरकार 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों के इलाज का खर्च वहन करेगी। दिल्ली में किसे मिलेंगे हर महीने 1000 रुपये, जानें पात्रता, दस्तावेज और ऑनलाइन अप्लाई का तरीका पढ़ें विस्तृत खबर…