बीजेपी नेता के बारे में यूट्यूबर ध्रूव राठी के वीडियो को शेयर करने के मामले में जेल में बंद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से समय की मांग की। उन्होंने कहा कि वह इस केस में माफी मांगेंगे, लेकिन उन्हें इसके लिए समय की जरूरत है। अरविंद केजरीवाल ने साफ किया है कि वह शिकायतकर्ता के मुताबिक माफी नहीं मांगेंगे। अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उन्हें कम से कम 8-12 हफ्ते की जरूरत है। हालांकि कोर्ट ने उन्हें 6 हफ्ते का समय दिया है।
बीजेपी नेता ने सुप्रीम कोर्ट में दायर किया है केस
मशहूर यूट्यूबर ध्रूव राठी के एक वीडियो में बीजेपी नेता सुरेश नखुआ का कथित तौर पर अपमान किया गया है। इस वीडियो को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शेयर कर दिया था। बीजेपी नेता का आरोप है कि केजरीवाल ने वीडियो शेयर कर उनकी मानहानि की है। उन्होंने उनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में केस दायर कर उनसे माफी मांगने को कहा है।
बार एंड बेंच की स्टोरी के मुताबिक केजरीवाल की ओर से उनके अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट में कहा कि वे इस मामले में माफी मांगेंगे, लेकिन वह उस तरह नहीं होगा जैसा शिकायतकर्ता बीजेपी नेता ने कहा है। वरिष्ठ वकील सिंघवी ने यह भी कहा इसके लिए उन्हें कम से कम 8 से 12 हफ्ते का समय दिया जाए, हालांकि कोर्ट ने उन्हें केवल 6 हफ्ते का समय दिया।
दूसरी तरफ शिकायतकर्ता बीजेपी नेता सुरेश नखुआ के अधिवक्ता राघव अवस्थी ने कहा, “उन्हें एक ड्राफ्ट माफीनामा मिला है, मुझे दो सप्ताह का समय दीजिए।” उन्होंने कहा कि इस मामले में अनंत समय नहीं दिया जा सकता है।
अरविंद केजरीवाल पिछले कुछ समय से दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं। उनके नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार ने 2021-22 में न्यू एक्साइज पॉलिसी लाई थी। यह पॉलिसी केवल 9 महीने ही रह सकी, क्योंकि विपक्षी बीजेपी समेत कई दलों ने इसका कड़ा विरोध किया। इसकी वजह से नवंबर 2021 में लाई गई यह पॉलिसी जुलाई 2022 में निरस्त कर दी गई। उन पर फिलहाल न्यू एक्साइज पॉलिसी के तहत दो केस चल रहा है। जांच एजेंसियों ने दो केस दायर किए गये थे। पहले की जांच सीबीआई कर रही है, जबकि दूसरे की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ED ) कर रही है।