बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (16 फरवरी) को सर्वदलीय बुलाई। बैठक के बाद वित्‍त मंत्री अरुण जेटली की तीन विपक्षी नेताओं के साथ ली गई एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब चल रही है। इस तस्‍वीर में जेटली के साथ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा और सीपीआई नेता डी राजा हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय के बाहर ली गई इस तस्‍वीर में जेटली विपक्षी नेताओं को अपने मोबाइल में कुछ दिखा रहे हैं। हालांकि यह पता नहीं चल पाया कि उन्‍होंने इन नेताओं को क्‍या दिखाया।

NDTV के अनुसार जेटली ने अपने मोबाइल में तीनों नेताओं को जेएनयू विवाद से जुड़े कुछ वीडियो दिखाए। इस फोटो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर भी लोगों ने सवाल किया कि वित्‍तमंत्री नेता विपक्ष और अन्‍य नेताओं को अपने एपल-6 फोन में क्‍या दिखा रहे हैं।

इससे पहले सर्वदलीय बैठक में भी जेएनयू विवाद और हैदराबाद यूनिवर्सिटी के दलित छात्र रोहित वेमुला की आत्‍महत्‍या का मुद्दा हावी रहा। विपक्ष ने इन मामलों में पीएम मोदी से दखल देने को कहा। इस पर पीएम ने उन्‍हें आश्‍वस्‍त किया कि सरकार उचित कदम उठाएगी। उन्‍होंने भरोसा दिलाया कि सरकार उनकी चिंताओं पर गौर करेगी। मोदी ने बैठक में कहा, हम विपक्ष की ओर से उठाये गए मुद्दों पर ध्यान देंगे और उनका निराकरण करेंगे। मुझे उम्मीद है कि यहां बना सौहार्दपूर्ण माहौल संसद में कामकाज के रूप में तब्दील होगा।

JNU से जुड़ी सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें