जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद भारत पर आतंकी हमला हो सकता है। भारतीय सुरक्षा एजंसियों के पास रिपोर्ट्स आई हैं कि पाकिस्तान समर्थित आतंवादी भारत पर हमला कर सकते हैं। जम्मू-कश्मीर में मौजूदा हालात को देखते हुए रिपोर्ट को गंभीरता से लिया जा रहा है। इंडियन नेवी के सारे बेस और युद्धपोत को अलर्ट पर रख गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी। हालांकि इस पर भारतीय नौसेना और सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
वहीं ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की खबर के मुताबिक एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा है कि सेना पूर्वी और पश्चिमी समुद्री तट पर हाई अलर्ट पर है। संविधान से आर्टिकल 370 को निरस्त करने के बाद जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म होने से संभावित आतंकी हमले का खतरा है। समुद्र में संवेदनशील जगहों पर कड़ी निगरानी के लिए सर्विलांस रडार को तैनात कर दिया गया है।’ वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी भारत पर हमले की फिराक में हैं। कहा जा रहा है कि आतंकवादी संगठन ‘मुजाहिद बटालियन’ भारतीय जवानों पर एलओसी पर हमला कर सकता है।
मालूम हो कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि भारत पर एक और पुलवामा हमला हो सकता है। पाक पीएम ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए यह बात कही है। उन्होंने कहा कि ‘मुझे मालूम है कि वह क्रूरता के साथ कश्मीरी प्रतिशोध को दबाने की कोशिश करेंगे जो कि वो पिछले पांच साल से करते आ रहे हैं। भारत ने पॉवर का इस्तेमाल कर कश्मीरियों की आवाज दबाने की कोशिश की है। लेकिन मैं बता दूं कि वे जितना कश्मीरियों को दबाने की कोशिश करेंगे बदले में पुलवामा जैसे आतंकी हमले होंगे।’
[bc_video video_id=”6068554754001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान ने आर्टिकल 370 पर भारत सरकार के कदम की आलोचना की है। इमरान खान ने भारत के इस कदम को ‘‘अवैध’’ करार दिया और कहा कि यह परमाणु हथियारों से लैस दो पड़ोसी देशों के बीच संबंधों को और अधिक बिगाड़ेगा।