Mock funeral procession for imran khan over kashmir remark: भारत द्वारा जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। जिसके चलते दोनों देशों के बीच एक बार फिर तनाव का माहौल है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान लगातार भारत को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं। ऐसे में उनके द्वारा परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की धमकी के विरोध में छत्तीसगढ़ में कुछ लोगों ने उनकी शवयात्रा निकाली और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।

रायपुर के स्थानीय लोगों ने जयस्तंभ चौक में जुलूस निकाला और पाकिस्तानी विरोधी नारे लगते हुए इमरान खान का पुतला जलाया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लेने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेश में बांटने के सरकार के निर्णय का पूर्ण समर्थन करते हैं। एक प्रदर्शनकारी ने कहा, “इस देश के मुसलमान एकजुट हैं और हर स्थिति में देश के साथ हैं। अगर पाकिस्तान की ओर से गोली चलाई जाती है, तो हम अपनी छाती पर गोली खाने को तैयार हैं।”

जुलूस का आयोजन करने वाले मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के सह-संयोजक सलीम राम ने कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री लोगों को धर्म के नाम पर बांटना चाहते हैं। हिन्दुस्तान के मुसलमान अपने वतन के वफादार हैं और वतनपरस्ती की राह पर जान भी देने को तैयार हैं। सलीम राम ने कहा “इमरान खुद एक सच्चे मुस्लिम नहीं हैं। उनकी पांच पत्नियां हैं और वह शराब का सेवन भी करते हैं।”

बता दें पाकिस्तान ने 5 अगस्त को जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के भारत सरकार के कदम की निंदा की थी। इस मुद्दे को पाक ने यूएन में भी उछला था। इतना ही नहीं पाकिस्तान, भारत के साथ अपने व्यापार को पहले ही बंद कर चुका है और ट्रेन तथा बस सेवा पर भी रोक लगा दी गई है।