मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPIM) नेता सीताराम येचुरी और डी राजा को शुक्रवार (9 अगस्त 2019) को श्रीनगर एयरपोर्ट पर हिरसात में ले लिया गया। दोनों नेता कश्मीर का दौरा कर पार्टी विधायक एमवाई तरीगामी से मुलाकात करना चाहते थे। हिरासत में लेने के बाद उन्हें दिल्ली वापस भेज दिया गया। बता दें कि आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से जम्मू-कश्मीर में धारा 144 लागू की गई है।
सीपीआईएम ने नेताओं को हिरासत में लिए जाने का विरोध किया। सीपीआईएम के आधाकारिक ट्वीटर हैंडल से किए गए ट्वीट में कहा गया कि ‘सीताराम येचुरी को श्रीनगर एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया और उन्हें कहीं भी जाने नहीं दिया जा रहा। जबकि उन्होंने अपने दौरे की जानकारी प्रशासन को पहले से ही दे दी थी कि वह पार्टी विधायक तरीगामी से मुलाकात करेंगे क्योंकि उनकी तबीयत ठीक नहीं। हम अपने नेता के गैर-कानूनी तरीक से हिरासत में लिया जाने की कड़ी निंदा करते हैं।’
मालूम हो कि येचुरी ने गुरुवार को गवर्नर सत्यपाल मलिक को पत्र लिखकर अपने दौरे की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि जम्मू-कश्मीर में उनकी पार्टी के मात्र एक विधायक तरीगामी से मुलाकात के लिए उन्हें राज्य का दौरा करने दिया जाए।
[bc_video video_id=”6069662550001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
वहीं हिरासत में लिए जाने के बाद येचुरी ने पीटीआई को फोन पर बताया कि ‘उन्होंने हमें एक कानूनी ऑर्डर दिखाया जिसके मुताबिक हम श्रीनगर में दाखिल नहीं हो सकते। अधिकारियों ने हमें सुरक्षा नियमों का हवाला दिया लेकिन हम उनसे लगातार बातचीत करते रहे।’ मालूम हो कि इससे पहले कांग्रेस के राज्यसभा सांसद गुलाम नबी आजाद को भी श्रीनगर एयरपोर्ट से हिरासत में लेने के बाद दिल्ली वापस भेज दिया गया था। आजाद पार्टी नेताओं के साथ श्रीनगर में बैठक करने के लिए राज्य का दौरान करना चाह रहे थे।