वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को अपना तीसरा बजट पेश किया। रिपब्लिक टीवी पर बजट के बारे में जब अर्नब गोस्वामी बात करने लगे तो वह हल्का मुस्कुराए। उन्होंने कहा सरकार ने ऐसा बजट तैयार किया है…जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, छोटे और मध्य उद्योग चलाने वालों को राहत मिलेगा, गरीबों को दूसरे राज्यों में दिक्कत न आए इसलिए वन नैशन वन राशन कार्ड को 32 राज्यों तक पहुंचाया जा चुका है। इससे प्रवासी मजदूरों को फायदा होगा।

अर्नब गोस्वामी ने कहा, गरीबों में मुफ्त गैस सिलेंडर बांटने की योजना को सरकार आगे बढ़ा रही है। ये सारी बातें राहुल गांदी, वाड्रा, प्रियंका गांधी, अंतोनिया द माइनो को नजर नहीं आ रही हैं। अब सरकार जब बजट लेकर आई है तो उसमें मीन मेख निकालने में जुट गए हैं। इससे उन लोगों की छाती पर सांप लोटेगा जो किसानों पर सियासत कर रहे हैं। इससे भड़काऊ गैंग को तमाचा लगा है। इनकी पोल खुल गई है।

उन्होंने कहा, ‘दोगुना एमएसपी दी गई है। दाल की खेत करने वालों को 40 गुना से ज्यादा एमएसपी दी जा रही है। आप किस मुंह से कह रहे हैं कि किसान सरकार विरोधी है। आज साबित हो गया है कि किसानों की आमदनी बढ़ाई जा रही है। एमएसपी खत्म नहीं होने वाला है।’

अर्नब ने टिकैत का भी जिक्र किया। इसके बाद कहा, ‘टिकैत की बात छोड़िए। क्या है उसका नाम जिसको 200 वोट मिलते हैं, जमानत जब्त होती है, योगेंद्र यादव, ये क्या करेंगे। अब जो 20 वोट आपको मिलने वाले थे, वो भी नहीं मिलेंगे। सरकार ने दिखा दिया है कि जब पूरी दूनिया महामारी से जूझ रही थी तो भारत ने रास्ता दिखाया। कोविड वैक्सीन के लिए सरकार ने 35 हजार करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। हेल्थ सेक्टर का बजट दो गुना से ज्यादा बढ़ा दिया गया। इन बातों से साफ पता चलता है कि सरकार का पूरा फोकस आम आदमी है और कुछ नेताओं को यह रास नहीं आ रहा है।’ अर्नब गोस्वामी ने कहा, अब हम ऐसे लोगों को रोकेंगे और एक्सपोज करेंगे। इसलिए हम पूछते हैं कि जब बजट में सरकार ने सबका ध्यान रखा तो विपक्ष परेशान क्यों है?