रिपब्लिक भारत पर डिबेट के दौरान एंकर अर्नब गोस्वामी कहने लगे कि मीडिया के लोगों ने ही उनके खिलाफ बड़ी साजिश की। कुछ लोगों की सोच ये है कि विचारधारा नहीं मिलती तो मारो और पीटो। रिपब्लिक भारत पर डिबेट के दौरान एंकर अर्नब गोस्वामी ने कहा कि भारत में कुछ युवराज है जिन्हें लगता है उन्हीं चैनल चलाने का अधिकार है।

अर्नब ने कहा, ‘कोई मिडिल क्लास आदमी या आर्मी ऑफिसर का बेटा चैनल शुरू कर दे तो इनको लगता है कि बहुत बुरा काम कर दिया। हमारे इकोसिस्टम में तुम कहां से आ गए, तुम्हें तो हमारे नीचे होना चाहिए। हां मैं मानता हूं मैंने नैरेटिव बदला, सोच बदली, मेरी सोच उनके जैसी नहीं है। जब मैंने रिपब्लिक भारत शुरू किया था तब मैंने कहा था कि मेरी हिंदी साफ नहीं है लेकिन मेरी नीयत साफ है।’ एंकर ने कहा, ‘इस देश में कई ऐसे पत्रकार है जिनकी हिंदी साफ है लेकिन नीयत साफ नहीं है। कहते हैं कि हम सत्य की राह पर चलने वाले हैं ,सब झूठे हैं। सत्य का नाम अपनी कंपनी टैग लाइन में लाने से कोई सत्य नहीं हो जाता।’

अर्नब गोस्वामी ने कहा कि मेरी विचारधारा अलग है। मैं खुलकर साजिश के बारे में बोलता हूं कि शाहीन बाग में क्या हुआ, ताहिर हुसैन ने दिल्ली में दंगे की फैक्ट्री बनाई कि नहीं बनाई, बॉलीवुड में ड्रग्स की सच्चाई किस चैनल ने दिखाई, हाथरस में दंगों की साजिश के बारे में किसने बताया। सुशांत के साथ जो अन्याय हुआ उसे मारा गया किस चैनल ने दिखााय, कारसेवकों का नरसंहार हुआ, पालघर मामले में जिस तरह से साधुओं को मारा गया उसमें राज्य सरकार ने कुछ नहीं किया।

एंकर ने कहा, ‘मेरी विचारधारा आप से नहीं मिलती है इसका मतलब यह नहीं है कि आप मेरे ऊपर एसिड अटैक करेंगे। हमको मारो पीटो जेल भेजो। मैं खुलकर कह रहा हूं कि मेरे खिलाफ साजिश हुई है। पुलिस और नेताओं से ज्यादा मेरे खिलाफ साजिश मीडिया के लोगों ने की है।’