महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे द्वारा मशहूर पत्रकार अरनब गोस्वामी को दिए एक इंटरव्यू की वीडियो क्लिप इन दिनों सोशल मीडिया पर खासी वायरल हो रही हैं। इन वीडियो क्लिप में दिखाई दे रहा है कि इंटरव्यू के दौरान अरनब और राज ठाकरे में तीखी बहस हुई थी। इंटरव्यू के दौरान राज ठाकरे ने कहा था कि आप यह फैसला करने वाले कौन होते हैं इस देश में कि जो आप कहते हैं, वही सच होगा? आप मुझे पूछते हैं कि तुम कौन हो? तो मैं आपको पूछता हूं कि आप कौन हैं?
दरअसल राज ठाकरे ने आशा भोंसले के बीच एक विवाद हुआ था। जिसमें राज ठाकरे ने आशा भोंसले को एक रियल्टी म्यूजिक शो में हिस्सा ना लेने को कहा था क्योंकि उस शो में पाकिस्तान के गायक हिस्सा ले रहे थे। इसके जवाब में आशा भोंसले ने कहा था भारत में पाकिस्तानी गायकों का स्वागत ‘अतिथि देवो भव’ की भारतीय परंपरा के अनुसार किया जाना चाहिए। इस पर राज ठाकरे ने कहा था कि यह मामला ‘अतिथि देवो भव’ का नहीं बल्कि ‘पैसा देवो भव’ का है।
इस मुद्दे पर बात करते हुए अरनब ने सवाल किया कि “राजनैतिक पार्टियां किसी चैनल के कंटेंट को कैसे डिसाइड कर सकती हैं?” इस पर पलटवार करते हुए राज ठाकरे ने कहा था कि “चैनल को भी राजनैतिक पार्टी का कंटेंट डिसाइड नहीं करना चाहिए।” राज ठाकरे ने कहा कि आप कोई कोर्ट नहीं हैं। आप मुझसे पूछ रहे हैं कि राज ठाकरे कौन है? कोई बादशाह है?
मनसे प्रमुख ने कहा कि मुझे मालूम है कि मैं नहीं हूं लेकिन आप भी तो नहीं हैं! राज ठाकरे ने कहा कि ‘इस देश में चैनल्स डिसाइड करेंगे, कल या परसों की ही बात है मैंने आपके ही एक चैनल हेड को फोन किया था कि ये क्या चल रहा है आपका? मैंने कहा क्या है और आप बता क्या रहे हैं? सारी बात होने के बाद उन्होंने कहा कि ‘राज, तुम तो टीआरपी हो हमारी।’
इस इंटरव्यू की कई अन्य वीडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर काफी शेयर की जा रही हैं। इस इंटरव्यू के दौरान राज ठाकरे ने ये भी कहा था कि टेलीविजन पर आप मेरे बारे में या फिर किसी के भी बारे में कुछ भी कहते रहेंगे? गलती होने के बाद क्या आपने कभी लोगों से माफी मांगी है कि हमें माफ करना कि हमने आपके बारे में गलत न्यूज दिखायी?