Army Officer Fiancée Sexually Abused Case: ओडिशा के भुवनेश्वर में आर्मी अफसर और उसकी मंगेतर पर हमले के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने शनिवार को 7 आरोपी छात्रों को गिरफ्तार किया। भुवनेश्वर के एडिशनल DCP कृष्ण प्रसाद दास ने कहा कि आरोपियों के पास से एक वाहन और 11 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। घटना से जुड़ी वीडियो-ऑडियो क्लिप भी मिली हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है।
घटना 15 सितंबर की रात करीब 1 बजे हुई थी। इसका खुलासा 19 सितंबर को हुआ था। पीड़ित दंपति के मुताबिक भुवनेश्वर लौटते वक्त कुछ युवकों ने उसके और उसके मंगेतर आर्मी अफसर से बदसलूकी की, मारपीट की।
दम्पति ने आरोप लगाया है कि जब वे 15 सितम्बर को रोड रेज की घटना की रिपोर्ट करने गए तो भरतपुर पुलिस स्टेशन के कुछ पुलिसकर्मियों ने उन पर हमला किया तथा महिला के साथ “यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़” की।
15 सितंबर को भरतपुर पुलिस के समक्ष अपनी शिकायत में सेना अधिकारी ने छात्रों पर मारपीट और उत्पीड़न का आरोप लगाया। ओडिशा के पुलिस महानिदेशक वाईबी खुरानिया के आदेश पर शनिवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और उन पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 126 (2) (गलत तरीके से रोकना), 115 (2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 117 (2) (स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना), 296 (अश्लील हरकतें) और 3(5) (संयुक्त आपराधिक दायित्व) के तहत आरोप लगाए गए।
गिरफ्तारी से कुछ घंटे पहले पुलिस युवाओं को घटनास्थल पर भी ले गई थी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “हमने छात्रों से एक वाहन, 11 मोबाइल फोन, एक वीडियो और एक ऑडियो क्लिप भी जब्त किया है।”
हालांकि, पुलिस ने छात्रों के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी है, लेकिन सूत्रों ने बताया कि उनकी उम्र 21 से 22 वर्ष के बीच थी और वे शहर के निजी कॉलेजों में इंजीनियरिंग और प्रबंधन की पढ़ाई कर रहे थे। एक सूत्र ने बताया कि आरोपी छात्रों में से चार राउरकेला से हैं, जबकि एक-एक भद्रक, बालूगांव और भुवनेश्वर से हैं।
कोर्ट ले जाते समय मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए छात्रों ने दम्पति पर हमला करने से इनकार किया। इस सप्ताह की शुरुआत में मीडिया को अपनी आपबीती बताते हुए महिला ने भरतपुर पुलिस स्टेशन के कुछ पुलिस अधिकारियों पर – जिसमें स्टेशन के पूर्व प्रभारी निरीक्षक दीनाकृष्ण मिश्रा भी शामिल थे। आरोप लगाया कि जब वह और उसका मंगेतर रोड रेज की घटना की रिपोर्ट करने गए थे, तो पुलिस अधिकारियों ने उसका “यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़” की। मिश्रा और चार अन्य अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।
इस बीच, क्राइम ब्रांच ने शनिवार को प्रादेशिक सेना की 120 इन्फेंट्री बटालियन में सेना अधिकारी और उसकी मंगेतर का बयान दर्ज किया। उसी दिन, एक अन्य टीम ने मामले में भरतपुर पुलिस स्टेशन के अब निलंबित इंस्पेक्टर-इन-चार्ज दीनाकृष्ण मिश्रा से पूछताछ की। इस घटना से राज्य में बड़ा राजनीतिक विवाद पैदा हो गया है और विपक्षी पार्टियां बीजू जनता दल (बीजद) और कांग्रेस इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं।
कांग्रेस ने भुवनेश्वर की घटना पर बीजेपी पर निशाना साधा है। पार्टी ने X पोस्ट में घटना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘वीडियो में युवक ओडिशा के सीएम मोहन माझी का नाम ले रहे हैं। इससे साफ पता चलता है कि घटना में बीजेपी से जुड़े लोग शामिल हैं।’
BJD राज्यपाल भवन के सामने प्रदर्शन करेगी बीजू जनता दल (BJD) ने भुवनेश्वर की घटना पर विरोध जताया है। रविवार सुबह 10 बजे भुवनेश्वर में राज्यपाल भवन के सामने बीजेडी विरोध प्रदर्शन करेगी। पार्टी ने कहा कि हमारी सरकार में MO सरकार की व्यवस्था थी। इसमें सीएम, मंत्री, सीनियर अफसर अस्पतालों, पुलिस थानों में जाते थे। आम जनता को सीधे फोन कर उनसे जानकारी लेते थे।
घटना से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल मारपीट और यौन उत्पीड़न के मामले से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इनमें आर्मी अफसर और उसकी मंगेतर कई युवकों से घिरे नजर आ रहे हैं। विवाद हो रहा है। युवक महिला से कहते दिख रहे हैं- ये दिल्ली नहीं है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सभी के बीच बहस, गाली-गलौज और धक्का-मुक्की होती नजर आ रही है।