पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां जी-तोड़ मेहनत कर रही हैं। इस बार के विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी नंदीग्राम से अपना भाग्य आजमा रही हैं तो वहीं भाजपा ने उनको शिकस्त देने के लिए अपने सबसे कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी पर दांव लगाया है। नंदीग्राम में नामांकन करने के बाद ममता बनर्जी पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। जिससे उनके पैर में गंभीर चोटें भी आई थी। ममता बनर्जी पर हुए हमले की चर्चा इन दिनों टीवी डिबेट में खूब हो रही है। ऐसे ही एक डिबेट शो में भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ममता बनर्जी पर गाना गाने लगे। जिसपर जवाब देते हुए टीएमसी प्रवक्ता ने कहा कि बिना लय के संगीत अधूरा है।
दरअसल इंडिया टीवी पर आयोजित एक डिबेट शो में भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि हमें भाषा की मर्यादा वो ममता बनर्जी के प्रवक्ता समझा रहे हैं। जिन्होंने थोड़े दिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के बारे में कहा था कि नड्डा, चड्डा, फड्डा, गड्डा। क्या मैं भी कहूं कि ममता बनर्जी सूर्पनखा है वो दैत्य बुलाती हैं। साथ ही मैं यह भी नहीं कहूंगा कि ममता, कमता, चमता, समता, पमता, रमता। यह अच्छा नहीं लगेगा इसलिए मैं नहीं कहूंगा।
#BattleOfBengal : नंदीग्राम में चुनाव से पहले मोदी का ‘चक्रव्यूह’….#Bengal में
अभी किसका पलड़ा भारी ?#BengalElections2021 #Kurukshetra@journosaurav @gauravbh @AkhileshPSingh pic.twitter.com/vn3tEZ3rkV— India TV (@indiatvnews) March 13, 2021
गौरव भाटिया के इतना कहते ही डिबेट में मौजूद टीएमसी प्रवक्ता मानव जायसवाल ने कहा कि आपने तो कहा दिया। इसके बाद मानव एंकर से कहने लगे कि थोड़ा संगीत चलाइए। फिर गौरव भाटिया गाना गाते हुए ममता बनर्जी पर कहने लगे कि जहां जहां तू चलेगी, तेरा साया भी साथ नहीं होगा।
गौरव भाटिया के गाना गाने के बाद टीएमसी प्रवक्ता ने कहा कि थोडा लय में आइए। लय के बिना संगीत अधूरा है। साथ ही गौरव ने कहा कि पुलिस रिपोर्ट से पता चला है कि ममता बनर्जी ने झूठ बोला है और एक मुख्यमंत्री को झूठ नहीं बोलना चाहिए।
कुछ समय पहले पश्चिम बंगाल में जेपी नड्डा के काफिले पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था। जिसके बाद कोलकाता में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा था कि उनके पास कोई और काम नहीं है। कई बार गृह मंत्री यहां होते हैं, अन्य बार इसके चड्ढा, नड्डा, फड्डा, भड्डा यहां होते हैं। जब उनके पास कोई सुनने वाला नहीं होता है तो वे अपने कार्यकर्ताओं को नौटंकी करने के लिए कहते हैं।