Supreme Court News: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को एक आईपीएस महिला अफसर और उनके अलग रह रहे पति को तलाक लेने की इजाजत दे दी। सुप्रीम कोर्ट ने उनके द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ दायर किए गए कई दीवाने और आपराधिक मामलों को रद्द कर दिया। इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने आईपीएस अधिकारी और उसके माता-पिता को आदेश दिया कि वे अपने पूर्व पति और उसके परिवार से उनके वैवाहिक विवाद के दौरान उनके खिलाफ दर्ज किए गए मामलों के कारण हुई शारीरिक और मानसिक पीड़ा के लिए बिना शर्त सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे।

लाइव लॉ की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई और जस्टिस एजी मसीह की बेंच ने आदेश दिया कि उनकी बेटी अपनी मां के साथ रहेगी और पति और परिवार के सदस्य उससे मिल सकेंगे। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि पत्नी द्वारा दायर आपराधिक मामलों के कारण पति को 109 दिन और उसके पिता को 103 दिन जेल में बिताने पड़े। अदालत ने कहा, ‘उन्होंने जो कुछ सहा है उसकी भरपाई किसी भी तरह से नहीं की जा सकती।’

क्या राष्ट्रपति को आदेश दे सकती है न्यायपालिका?

पति और उसके परिवार से माफी मांगो- सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा, ‘महिला और उसके माता-पिता पति और उसके परिवार के सदस्यों से बिना शर्त माफी मांगेंगे, जिसे एक फेमस इंग्लिश और एक हिंदी अखबार के नेशनल एडिशन में प्रकाशित किया जाएगा। इस तरह की माफी फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और इसी तरह के अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी प्रकाशित और प्रसारित की जाएगी। यहां माफी मांगने को दायित्व की स्वीकृति नहीं माना जाएगा और इसका कानूनी अधिकारों, दायित्वों या कानून के तहत पैदा होने वाले परिणामों पर कोई असर नहीं होगा। माफी इस आदेश की तारीख से 3 दिनों के अंदर प्रकाशित की जानी चाहिए।’

पति को भी कोर्ट ने दी वॉर्निंग

अदालत ने महिला से यह भी कहा कि वह अपने या अपने सहकर्मियों के पद और शक्ति का इस्तेमाल पति और उसके परिवार के खिलाफ कोई भी कार्यवाही शुरू करने के लिए न करे। पति को भी चेतावनी दी गई कि वह उसकी माफी का किसी भी तरह से इस्तेमाल न करे। महिला ने अपने पति और उसके परिवार के खिलाफ अलग-अलग आपराधिक मामले दायर किए थे और साथ ही पारिवारिक अदालत में तलाक और भरण-पोषण के लिए एक मामला भी दायर किया था। उसके पति ने भी बदले की भावना से मामले दायर किए थे। इसके अलावा, तीसरे पक्ष द्वारा भी मामले दायर किए गए थे। एलीमनी केस में महिला पर गुस्साए CJI बीआर गवई बोले- नौकरी ढूंढो और कमाकर खाओ