इंडिया टीवी के कार्यक्रम आप की अदालत में गायक सोनू निगम ने बताया कि जिस साल उनको नेशनल अवॉर्ड मिलना था, उन्होंने उस साल तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम जैसे बाल कटा लिए थे। इस किस्से के बारे में बताते हुए खुद एंकर रजत शर्मा ने ट्वीट किया, ‘ सोनू निगम ऐसे सिंगर हैं जो हमेशा कुछ न कुछ नया करते रहते हैं। सोनू ने ‘आप की अदालत’ में बताया कैसे नेशनल अवॉर्ड लेने से पहले उन्होने तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम जैसा हेयर कट करवाया और कलाम से अवॉर्ड लेने पहुंच गए।’

बता दें कि ‘आप की अदालत’ शो में जब एंकर रजत शर्मा ने सोनू निगम से उनके अजान को लेकर दिए गए बयान पर सवाल किया था तो जवाब में सोनू निगम ने कहा कि आपने तो पहला सवाल ही गुगली कर दिया। सोनू ने बताया, ‘मैंने मोहम्मद रफी साहब को अपना म्यूजिकल फादर माना है। मैंने संगीत मुस्लिम गुरुओं से सीखा है। जो मेरे लिए पिता की तरह ही हैं। मुझे खुद को सेक्युलर साबित करने की जरूरत नहीं पड़नी चाहिए।’

सोनू ने किस्सा शेयर करते हुए बताया कि जब वे दिल्ली में रहते थे तो बचपन में सुबह-सुबह लाउड स्पीकर पर मंदिर के बाहर आरती और भजन बजा करते थे। लेकिन उस वक्त छोटे थे तो अक्ल नहीं थी। ऐसा नहीं है कि आज अजान से दिक्कत है। ये सोच उनके अंदर बचपन से थी कि इस तरह से लाउडस्पीकर से लोगों को दिक्कत पेश आती होगी।

सोनू निगम ने शो में कहा कि बड़ा दुख होता है देखकर कि जब लोग किसी धार्मिक कार्यक्रम को लेकर सड़क पर भीड़ जमाए रहते हैं और इस चलते कोई एंबुलेंस फंसी रहती है। सोनू ने बताया कि 2013 में कानून बन चुका है कि कोई भी धर्म लाउडस्पीकर का इस्तेमाल गलत तरीके से नहीं कर सकता।

सोनू ने कहा कि अगर किसी को ये लगता है कि मैंने बीजेपी को खुश करने के लिए ये बयान दिया था। तो मैं कुछ नहीं कर सकता। लोगों के मेरे बयान को धार्मिक नहीं सामाजिक नजर से देखने की जरूरत है। वैसे भी मैंने एक बयान दिया है किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। अभिव्यक्ति की आजादी मुझे ऐसा करने का हक तो देती है।