Politics over Rohingyas in Delhi: रोहिंग्याओं को फ्लैट देने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। केंद्र सरकार और दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के बीच रोहिंग्याओं को लेकर घमासान छिड़ गया है। एक बार फिर केंद्र सरकार ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर रोहिंग्या मुद्दे पर निशाना साधा है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने रोहिंग्या मुद्दे पर दिल्ली की आप सरकार को घेरते हुए उनकी पुरानी चिट्ठी का जिक्र किया है। ये चिट्ठी 23 जून 2021 की लिखी हुई है। इस चिट्ठी में दिल्ली सरकार के ऑफिसर्स ने केंद्र को लिखा है कि दिल्ली के बक्करवाला क्षेत्र में जो EWS फ्लैट्स हैं वो दिल्ली के बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को दे दिए जाएं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘हमारे देश में घुसपैठियों के लिए कोई जगह नहीं है जो घुसपैठिए हैं वो घुसपैठिए ही रहेंगे। विदेश मंत्रालय घुसपैठियों से संबंधित देशों से इसके बारे में बात कर रहा है जो घुसपैठिए जिस देश से आए हैं उन्हें वापस वहीं भेजा जाएगा।’ अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि केंद्र सरकार इन्हें देश से बाहर निकालने का काम करेगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, केजरीवाल रोहिंग्या घुसपैठियों पर इतने दयालु क्यों हैं? उन्हें इस बात का जवाब देना चाहिए। केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में रोहिंग्या घुसपैठिए दिल्ली सरकार के लिए प्राथमिकता है जबकि हमारे लिए राष्ट्रीय सुरक्षा ही सबसे बड़ी प्राथमिकता है।
Kejriwal की शह पर रोहिंग्याओं को मुफ्त में मिल रहा है सबकुछ
अनुराग ठाकुर दिल्ली सरकार पर हमला जारी रखते हुए कहा, केजरीवाल के मंत्री और विधायक इन रोहिंग्या घुसपैठियों को मुख्यमंत्री की शह पर में पानी-बिजली, राशन, और बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवा रहे हैं वो भी मुफ्त में, अब इनको फ्लैट भी मुफ्त में चाहिए और केजरीवाल सरकार ये करने वाली थी जिसका खुलासा अनुराग ठाकुर ने एक चिट्ठी में किया जो पिछली साल केंद्र सरकार को दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने लिखी थी।
Kejriwal घुसपैठियों को बांट रहे हैं रेवड़ियांः Anurag Thakur
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार इन घुसपैठी बांग्लादेशी मुफ्ती में रेवड़ियां बांट रही है। केंद्रीय मंत्री ने हमला जारी रखते हुए आगे कहा, ‘जब दिल्ली में इन घुसपैठियों के लिए डिटेंशन सेंटर बनवाने की बात कही गई थी तो अब तक वो क्या कर रहे हैं। उनसे कहा गया था कि वो डिटेंशन सेंटर के लिए जमीन तलाश लें तो फिर आज तक वो क्यों इंतजार करते रहे। वो उन घुसपैठियों को ये ई-डब्ल्यू-एस फ्लैट्स देना चाहते थे वो भी मुफ्त में।’
Deputy CM सिसोदिया ने लिखी थी गृहमंत्री को चिट्ठी
इससे पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा था। इस पत्र में सिसोदिया ने पूछा था कि रोहिंग्या मुसलमानों को फ्लैट आवंटित करने का फैसला किसके कहने पर लिया गया? सिसोदिया ने कहा हमने तो नहीं लिया ऐसा कोई फैसला और केंद्र सरकार ने कहा उन्होंने भी कोई ऐसा फैसला नहीं लिया तो फिर ये फैसला किसने लिया इसकी जांच होनी चाहिए। जिन्होंने इस बात की मांग की उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
सिसोदिया का दावा, पहले Hardeep Puri का Tweet आया था
सिसोदिया ने इस बात का दावा किया कि रोहिंग्या समुदाय के लोगों को फ्लैट आवंटित करने को लेकर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी का ट्वीट आया था। इसके बाद जब आम आदमी पार्टी ने इसका विरोध किया तब गृहमंत्रालय ने इस पर सफाई दी थी। केंद्रीय शहरी विकास मत्री हरदीप पुरी ने कहा था कि दिल्ली में रह रहे रोहिंग्या शरणार्थियों को ईडब्ल्यूएस के लिए बने फ्लैटों में शिफ्ट करवाया जाएगा। जिसके कुछ ही समय के बाद गृहमंत्रालय का फैसला इसके कुछ घंटों बाद ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा था कि ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है। साथ ही दिल्ली सरकार को इस बात का निर्देश दिया कि जब तक अवैध विदेशियों को उनके देश नहीं भेज दिया जाता तब तक उन्हें डिटेंशन सेंटर्स में रखा जाए।