Anti CAA Protest ISIS Connection: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रविवार को एक मुस्लिम दंपति को जामिया नगर से गिरफ्तार किया। इन लोगों पर सीएए के खिलाफ हिंसा भड़काने का आरोप है। दिल्ली पुलिस का दावा है कि जहांजेब सामी और हीना बशीर के तार ISIS के खोरासन मॉड्यूल से जुड़े हैं।

दोनों पति-पत्नी जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के रहने वाले हैं। यह पता चला है कि इस दंपति ने ‘इंडियन मुस्लिम युनाइटेड’ के नाम से एक सोशल मीडिया पेज बनाया है जिसका उद्देश्य नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और भारतीय नागरिकों के राष्ट्रव्यापी रजिस्टर के खिलाफ प्रदर्शनकारियों को जुटाना है। पुलिस ने कहा कि यह दंपति कुछ समय से खुफिया एजेंसियों के रडार पर था। पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि वे पिछले साल अगस्त में दिल्ली रहने आ गए थे।

दिल्ली डेप्युटी कमिश्ननर प्रमोद सिंह कुशवाहा ने कहा कि एक मुस्लिम दंपति जहांजेब और हीना बशीर बेग आईएसआईएस के खोरसान माड्यूल से जुड़े हुए हैं। उन्हें जामिया नगर से गिरफ्तार किया गया है। इस दंपति पर दंगा भड़काने का आरोप है।