Citizenship Amendment Act Protests: संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल होने पर 5 विदेशी नागरिकों को केंद्र सरकार की तरफ से नोटिस मिला है। नोटिस में पांचों से भारत छोड़ने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही नोटिस में यह भी कहा गया है कि सीएए प्रदर्शन में शामिल होकर उन्होंने वीजा मानदंडो का उल्लंघन किया है। लोकसभा में सरकार ने यह जानकारी साझा की है। केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक सवाल पर लिखित में यह जानकारी दी।
निचले सदन में पीके कुन्हालीकुट्टी और उत्तर कुमार रेड्डी के प्रश्न पर उन्होंने कहा ‘आव्रजन ब्यूरो (बीओआई) के मुताबिक पांच विदेशी नागिरकों ने सीएए विरोधी प्रदर्शन में हिस्सा लिया उन्हें भारत छोड़ने के लिए कह दिया गया है। उन्होंने ऐसा कर भारत के वीजा नियमों का सीधे तौर पर उल्लंघन किया है।’
इससे पहले सीएए के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करने पर बांग्लादेश की एक छात्रा को देश छोड़ने के लिए कहा गया है। गृह मंत्रालय ने विश्व भारती विश्वविद्यालय की बांग्लादेशी छात्रा अफसरा अनिका मीम को ‘सरकार विरोधी गतिविधियों’ में बार-बार शामिल होने के लिए देश छोड़कर जाने को कहा है। उन्हें इसके लिए 15 दिन का वक्त दिया गया है।
बता दें कि सीएए का देशभर में लगातार विरोध हो रहा है। इसके के तहत पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए हिंदू, सिख, ईसाई, जैन, पारसी और बौद्ध शरणार्थियों को, जो कि 31 दिसंबर, 2014 से पहले भारत आए हैं, उन्हें भारत की नागरिकता देने का प्रावधान किया गया है। इस कानून में मुस्लिमों को शामिल नहीं किया गया है, जिसके चलते इसका विरोध हो रहा है। विपक्ष का कहना है कि यह कानून एंटी-सेक्यूलर है और समानता के अधिकार का भी उल्लंघन करता है।