एक और टीएमसी विधायक ने ममता बनर्जी का साथ छोड़ दिया है और बीजेपी का दामन थाम लिया है। आज बीजेपी मुख्यालय में विधायक अरिंदम भट्टाचार्य, जो कि बंगाल के शांतिपुर से विधायक हैं, ने दिल्ली में बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली।
भट्टाचार्य ने कहा, “आज बंगाल में युवा बेरोजगारी की मार से परेशान हैं। युवाओं से वादा तो किया गया लेकिन उनको नौकरी नहीं दी गई। बंगाल में ममता सरकार के पास कोई विजन नहीं है, न ही भविष्य के लिए कोई योजना है, न उद्योग धंधे हैं , काम भी चौपट है।”
उन्होंने कहा, ”ममता बनर्जी को लोगों ने बहुत उम्मीद के साथ सीएम बनाया था। पर देखिए आज बंगाल में क्या हो रहा है। आज बंगाल भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया है। जो कि राज्य के लोगों के लिए शर्म की बात है। विधायकों को भी उनका काम नहीं करने दिया जा रहा है। अब मैं आत्मनिर्भर बंगाल और पीएम मोदी की सोच के साथ काम करूंगा।”
मालूम हो कि इसी साल अप्रैल-मई में बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं। बीजेपी ने राज्य से टीएमसी सरकार की विदाई के लिए पूरी योजना बनाई हुई है। इससे पहले सीएम ममता ने कहा था कि टीएमसी से जिसे भी बीजेपी में जाना है जा सकते हैं। लेकिन हम बीजेपी के आगे सिर नहीं झुकाने वाले हैं।
बीते हफ्ते कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया था कि टीएमसी के 41 विधायक बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं। उन्होंने कहा था कि मेरे पास 41 विधायकों की सूची है , अगर ये सभी बीजेपी में शामिल हो जाते हैं तो राज्य सरकार अल्पमत में आ जाएगी। लेकिन हम देख रहे हैं कि किसे पार्टी में लेना है और किसे नहीं।
बता दें कि 2017 तक अरिंदम भट्टाचार्य कांग्रेस में थे जिसके बाद वे टीएमसी में शामिल हुए थे। अब उन्होंने बीजेपी का दामन थामा है।