CAA-NRC Shaheen Bagh/ Jaffrabad Protest : जाफराबाद इलाके में आज हुए पथराव और हंगामे के बाद घटनास्थल पर सेना की वर्दी में सुरक्षाबल दिखाई दिए थे। सोशल मीडिया पर इसे लेकर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। हालांकि अब सेना के सूत्रों के हवाले से खबर आयी है कि घटना स्थल पर सेना की वर्दी में दिखाई दिए सुरक्षाकर्मी पुलिस और निजी सुरक्षा एजेंसियों को हैं और सेना की वर्दी का इस्तेमाल करने के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जाफराबाद में सीएए का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी अभी भी सड़क पर जमे हुए हैं। वहीं जाफराबाद के प्रदर्शनकारियों के विरोध में भी लोग बड़ी संख्या में सड़क पर आ गए हैं। इसके चलते स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है और लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। इससे पहले दोनों गुटों के बीच पत्थरबाजी की घटना हुई थी।
भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने रविवार को दिल्ली पुलिस को 3 दिन में जाफराबाद और चांदबाग रोड खाली कराने का अल्टीमेटम दिया है। कपिल मिश्रा ने कहा कि ‘वह पुलिस को जाफराबाद और चांदबाग रोड खाली कराने के लिए सिर्फ 3 दिन का वक्त दे रहे हैं।’ बता दें कि सीएए के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन में शाहीन बाग के बाद प्रदर्शनकारियों ने जाफराबाद और चांदबाग इलाके में भी रास्ता जाम कर दिया है।
पुलिस ने एहतियातन जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिया है। इसके साथ ही मौजपुर और बाबरपुर मेट्रो स्टेशन भी बंद कर दिए गए हैं। इलाके में भारी तादाद में सुरक्षा बल तैनात है।