Anna Hazare Target Arvind Kejriwal: वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे (Anna Hazare) ने सोमवार को कभी अपने शिष्य कहे जाने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला है। अन्ना ने वोटर्स से अपील की है कि देश की चाबी सही हाथों में दी जानी चाहिए, वरना यह देश नहीं बचेगा। उन्होंने कहा कि सही प्रत्याशी का चुनाव करें और उन लोगों को ना चुने जिनके पीछे ईडी लगी हुई है।
अन्ना हजारे ने कहा कि आज लोकतंत्र का एक बहुत ही बड़ा उत्सव मनाया जा रहा है और सभी को इसमें अपनी हिस्सेदारी निभानी चाहिए। अन्ना ने आगे कहा कि चरित्रवान और ईमानदार व्यक्ति के पक्ष में मतदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की चाबी केवल वोटर्स के ही हाथों में होती है और इसे सही हाथों में देकर सही तरीके से चुना जाना चाहिए।
अन्ना हजारे ने केजरीवाल पर बोला हमला
वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा कि जिनकी छवि बिल्कुल साफ है ऐसे ही उम्मीदवारों को चुनें। उन लोगों को बिल्कुल भी ना चुनें जिनके पीछे प्रवर्तन निदेशालय की टीम लगी हुई है। अन्ना ने केजरीवाल को टारेगट करते हुए कहा कि मैं दिल्ली के शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल के नाम आने की कड़ी आलोचना करता हूं। उन्होंने यह भ्रष्टाचार इस वजह से किया क्योंकि वह शराब की लत में डूब हुए हैं। ऐसे लोगों को दोबारा से नहीं चुना जाना चाहिए। बता दें कि अन्ना हजारे इससे पहले भी कई मौकों पर अरविंद केजरीवाल को निशाना बना चुके हैं।
अन्ना और केजरीवाल की राहें कब हुईं जुदा
गौरतलब है कि 2011 में लोकपाल बिल के लिए अन्ना हजारे का ऐंटी करप्शन आंदोलन में आम आदमी पार्टी मुखिया ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। हालांकि बाद में केजरीवाल ने अलग रास्ता अख्तियार करते हुए अपनी राजनीतिक पार्टी बनाई। इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर अपनी सरकार बनाई और मुख्यमंत्री बने।
इसके बाद से ही अन्ना हजारे और सीएम अरविंद केजरीवाल की राहें जुदा हो गईं। बता दें कि अन्ना हजारे पहले भी शराब घोटाले को लेकर केजरीवाल पर हमला बोल चुके हैं। उनका कहना था कि केजरीवाल जैसे शख्स का शराब नीति को बनाना बेहद ही दुखद काम है।