केले के गिरते दामों से परेशान होकर आंध्र प्रदेश के कुरनूल में एक किसान ने पांच एकड़ में लगी केले की फसल को जला दिया। किसान द्वारा अपने केले के खेत में आग लगाए जाने का वीडियो सामने आने पर सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर प्रतिक्रिया दी और एमएसपी की क़ानूनी गारंटी देने की मांग भी उठाई।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कुरनूल के रहने वाले एक किसान ने केले की खेती के लिए करीब पांच लाख रुपए खर्च किए थे। दो बार केले की बिक्री करने के बाद भी उनको सिर्फ 1.5 लाख रुपए ही मिला। फसल की बिक्री से कम पैसे मिलने के बाद निराश किसान ने अपने खेत में बची पूरी फसल को ही जला दिया। दरअसल जिले में केले के दाम 2-5 रुपए प्रति किलो तक कम हो गए हैं। जिसकी वजह से केला उपजाने वाले किसानों को कम दाम मिल रहा है।
हालांकि यही हाल राज्य के अधिकांश जिलों का है। कई जिलों में केला उगाने वाले किसानों को उचित दाम नहीं मिल रहा है। राज्य में हुई भारी बारिश की वजह से पहले ही केला किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। ऐसे में बाजार में केले के दामों में आई गिरावट ने किसान को काफी परेशान कर दिया है। एक आंकड़े के अनुसार आंध्र प्रदेश में करीब 1.30 लाख से ज्यादा किसान केले की खेती में लगे हुए हैं।
कुरनूल के किसान द्वारा खेत में लगी केले की फसल जलाने का वीडियो सामने आने पर सोशल मीडिया यूजर्स ने राज्य और केंद्र सरकार दोनों को जमकर घेरा। ट्विटर हैंडल @MRPLovesIndia ने लिखा कि आंध्र प्रदेश सरकार को सिनेमा टिकटों पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय इन मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि मनोरंजन वैकल्पिक है। वहीं @VAJatt ने लिखा कि एमएसपी गारंटी बिल किसानों और उनके परिवार के सदस्यों को असंख्य कष्टों से बचा सकता है। मोदी सरकार जल्द से जल्द एमएसपी बिल पास करे।
इसके अलावा @Harpree53797247 ने लिखा कि इन्हीं कारणों से एमएसपी की मांग की जा रही है। वहीं एक यूजर ने यह भी लिखा कि हम उनकी हताशा की कल्पना भी नहीं कर सकते जो उन्होंने महसूस किया होगा। क्यों यह देश परिश्रम की कद्र नहीं करता है।