राजस्थान के बीकानेर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक भारतीय युवक बॉर्डर के इलाके से पाकिस्तान में घुसने की कोशिश कर रहा था। हालांकि सुरक्षाबलों ने उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम प्रशांत है और वह खुलेआम पाकिस्तान जाने की बात कर रहा है। उसका कहना है कि पाकिस्तान की जेल में बंद एक महिला से उसे प्यार हो गया है।
युवक कर रहा था बीकानेर बॉर्डर क्रॉस करने की कोशिश
अधिकारियों ने रविवार को बताया कि सुरक्षा अधिकारियों ने बीकानेर के 17 KYD इलाके के पास पाकिस्तान में घुसने की कोशिश कर रहे एक आदमी को हिरासत में लिया है। खाजूवाला SHO हरपाल सिंह के अनुसार, “प्रशांत वेदम नाम का एक आदमी खुलेआम पाकिस्तान जाने की बात कर रहा था और बॉर्डर पार करने का आसान रास्ता ढूंढने की कोशिश कर रहा था। आर्मी इंटेलिजेंस को इसकी जानकारी मिली और उन्होंने तुरंत कार्रवाई करके उसे पकड़ लिया। उसकी पहचान आंध्र प्रदेश के रहने वाले प्रशांत वेदम के रूप में हुई है, जो विशाखापत्तनम से बीकानेर में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर तक आया था। जांचकर्ताओं को शक है कि वह पाकिस्तान लौटने की कोशिश कर रहा था, हालांकि उसके असली मकसद का पता पूछताछ के बाद ही चलेगा।”
हरपाल सिंह ने आगे बताया कि अब आर्मी और सुरक्षा एजेंसियां मिलकर उससे पूछताछ करेंगी। शुरुआती जांच में पता चला कि यह प्रशांत की पहली कोशिश नहीं थी। वह पहले 2017 में बीकानेर में करणी पोस्ट के रास्ते पाकिस्तान में घुस गया था।
हरपाल सिंह के अनुसार उस समय उसे पाकिस्तानी सेना ने गिरफ्तार कर लिया था और वह 2021 तक उनकी हिरासत में रहा, जिसके बाद उसे अटारी बॉर्डर के रास्ते भारत भेज दिया गया। दोबारा यात्रा करने की उसकी कोशिश ने उसके बयान पर शक पैदा कर दिया है, और आर्मी को उसके दावों पर भरोसा नहीं है।
पाक जेल में बंद महिला से युवक को हुआ प्यार?
हरपाल सिंह ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “वह दावा कर रहा है कि उसे पाकिस्तान में एक महिला से प्यार हो गया था जो दूसरी जेल में बंद थी। प्रशांत ने पुलिस को बताया है कि वह उससे मिलने के लिए पाकिस्तान वापस जा रहा था। यह साफ नहीं है कि वह अभी भी उस लड़की के संपर्क में था या नहीं। हमने विशाखापत्तनम में उसके परिवार से संपर्क किया है और उसके भाई ने हमें बताया कि प्रशांत को कुछ मानसिक स्वास्थ्य समस्या है। उसका भाई अपने परिवार के साथ हैदराबाद से बीकानेर आ रहा है और सोमवार शाम तक पहुंच जाएगा। तब चीजें साफ हो जाएंगी और हम उनके आने का इंतजार कर रहे हैं।”
