Amrit Bharat Express Trains Ticket: पीएम नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को देश की पहली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पुश-पुल तकनीक पर आधारित इस ट्रेन में सवारी करने के लिए यात्रियों को कितना किराया देना होगा, अब यह जानकारी भी सामने आ गई है।
रेलवे बोर्ड ने सभी जोन्स को इंफार्म किया है कि अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में एक किलोमीटर से 50 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए मिनिमम टिकट प्राइस 35 रुपये होगा। इसमें रिजर्वेशन फीस और अन्य चार्ज शामिल नहीं हैं। रेलवे बोर्ड ने अमृत भारत ट्रेनों के किराए से जुड़ा एक सर्कुलर भी जारी किया है। इसके साथ किराए से संबंधित एक टेबल अटैच है जिसमें डिस्टेंस स्लैब और सेकेंड क्लास और स्लीपर क्लास पैसेंजर्स के लिए टिकट प्राइस है।
अन्य ट्रेनों से ज्यादा है किराया
पहली अमृत भारत ट्रेन को पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या से 30 दिसंबर को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस ट्रेन में सेकेंड क्लास और स्लीपर क्लास कोच ही हैं। रेलवे मिनिस्ट्री अमृत भारत ट्रेन के एसी कोच के लिए अभी फेयर टेबल पर काम कर रहा है। एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि अगर हम अन्य सामान्य ट्रेनों के सेकेंड और स्लीपर कोच से अमृत भारत ट्रेन के किराए की तुलना करते हैं तो पता चलता है कि इसका किराया 15 से 17 फीसदी ज्यादा है।
उन्होंने बताया कि अन्य मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में 50 किमी तक की यात्रा के लिए मिनिमम टिकट 30 रुपये है। इसस पता चलता है कि अमृत भारत ट्रेन का किराया 17 फीसदी ज्यादा है। रेलवे बोर्ड द्वारा जारी किए गए सर्कुलर के अनुसार, इस ट्रेन में कंसेशन टिकट्स और फ्री कंप्लीमेंट्री पास स्वीकार्य नहीं किए जाएंगे।
ये हैं अमृत भारत ट्रेन के खास फीचर्स
- हॉरिजॉन्टल स्लाइडिंग विंडो
- डिब्बों के बीच में सेमी पर्मानेंट कप्लर
- धूल से बचाने वाले चौड़े सीलड गैंगवेज
- टॉयलेट्स और इलेक्ट्रिकल क्यूबिकल्स में एयरोसोल-बेस्ड फायर सप्रेशन सिस्टम
- इमरजेंसी डिजास्टर मैनेजमेंट लाइट
- फ्लोर गाइड फ्लोरोसेंट स्ट्रिप्स
- LWS कोच के लिए बेंच टाइप डिजाइन
- रिजर्व और अनरिजर्व कोच के बीच स्लाइडिंग डोर