Amravati (Maharashtra) Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2024: महाराष्ट्र के 288 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों पर 20 नवंबर को हुई वोटिंग के बाद नतीजे हमारे सामने हैं। अमरावती जिले में स्थित अमरावती विधानसभा सीट पर एनसीपी की सुलभा खोडके ने चुनाव जीत लिया है।

इस सीट पर एनसीपी की सुलभा संजय खोडके पहले से विधायक हैं। इस बार भी यहां कांग्रेस ने बढ़त बनाई। इस सीट को लंबे समय तक कांग्रेस का गढ़ माना जा रहा था हालांकि 2014 के चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद गणित बदल सा गया था। इससे पहले लगातार तीन चुनावों में इस सीट पर लगातार कांग्रेस का पलड़ा भारी रहा। हालांकि, कांग्रेस ने सीट पर 2019 में फिर कब्जा जमाया।

Maharashtra Assembly Election Result LIVE । Jharkhand Chunav Result LIVE

कौन-कौन था अमरावती के चुनावी मैदान में?

अमरावती से एनसीपी ने सुलभा खोडके को उतारा था। वहीं, कांग्रेस ने डॉ सुनील देशमुख को टिकट दिया था। निर्दलीय उम्मीदवार जगदीश गुप्ता भी चुनाव मैदान में थे।

पार्टीप्रत्याशीवोट प्रतिशत
एनसीपी सुलभा खोडके60087 
कांग्रेस डॉ सुनील देशमुख 54674 
आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम)अलीम पटेल मो. वहीद 554591 

अमरावती विधानसभा चुनाव 2019 परिणाम

2019 के विधानसभा चुनाव में अमरावती विधानसभा सीट पर कांग्रेस के टिकट पर सुलभा खोडके मैदान में थीं। उनके सामने सुनील देशमुख बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे। सुलभा को कुल 82,582 वोट मिले थे जबकि बीजेपी के टिकट पर दूसरी बार चुनाव लड़ रहे और दो बार इसी सीट से विधायक रह चुके सुनील देशमुख को 64,313 वोटों से संतोष करना पड़ा था। सुलभा ने सुनील देशमुख को 18,269 वोटों के भारी-भरकम अंतर से हरा दिया था।

पार्टीप्रत्याशीवोट
कांग्रेस सुलभा खोडके82,582
बीजेपीसुनील देशमुख64,313

अमरावती विधानसभा चुनाव 2014 परिणाम

2014 के विधानसभा चुनाव में अमरावती विधानसभा सीट से बीजेपी के डॉ सुनील देशमुख ने जीत हासिल की थी। सुनील को कुल 84,033 वोट मिले थे। वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस के रावसाहेब शेखावत रहे थे। उन्हें कुल 48,961 वोट मिले थे।

‘BJP-NCP के बीच बातचीत का हिस्सा थे गौतम अडानी और शरद पवार’, भतीजे अजित ने 5 साल बाद किया गठबंधन को लेकर बड़ा खुलासा

अमरावती सीट अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है। अमरावती लोकसभा सीट में अमरावती के अलावा बडनेरा, तिवसा, दर्यापुर (एससी), मेलघाट (एसटी) और अचलपुर विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। बडनेरा विधानसभा सीट पर 16 प्रतिशत के करीब सिर्फ दलित वोटर हैं। वहीं मुस्लिम वोटर्स करीब 46 प्रतिशत हैं।

अमरावती निर्वाचन क्षेत्र में 25.03 लाख रजिस्टर्ड मतदाता हैं, जिनमें 12.77 लाख पुरुष मतदाता, 12.26 लाख महिला मतदाता और 94 थर्ड जेंडर वोटर्स शामिल हैं।