ऐसे में हर कोई चाहता है कि जल्द से जल्द यह साल बीत जाए। वहीं, अमिताभ ने ट्वीट कर लिखा, ‘कृपा, कृपा, कृपा।’ उनके इस ट्वीट पर लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अमिताभ की आने वाली फिल्म अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र है जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी नजर आएंगे और फिल्म शेहर जिसमें इमरान हाशमी के साथ नजर आएंगे साथ ही वह स्पोर्ट्स ड्रामा झुंड में भी नजर आएंगे। इसके अलावा वे अजय देवगन के साथ मयडे में भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन अजय देवगन खुद करेंगे।

घर में किसी को तो पुरस्कार
मिल रहे हैं : शाहरुख

अभिनेता शाहरुख खान यूं तो फिलहाल फिल्मों से दूर हैं। हालांकि वह ट्विटर के जरिए प्रशंसकों से जुड़े रहते हैं। शाहरुख कभी ‘आस्क मी’ सत्र के दौरान प्रशंसकों के सवालों का जवाब देते हैं तो कभी अपनी सोच के जरिए प्रशंसकों को चौंका देते हैं। हाल ही में शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने पुरुस्कार जीता, जिस पर अभिनेता ने प्रतिक्रिया दी है।

गौरी खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं एडी100 लिस्ट का हिस्सा बनकर और यह ट्रॉफी पाकर काफी खुश हूं। वहीं, गौरी खान के इस ट्वीट पर शाहरुख खान ने लिखा, ‘चलो, घर में किसी को तो पुरस्कार मिल रहे हैं।’