Amit Shah Warn Naxali: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार फिर से छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद के खात्मे का ऐलान किया। उन्होंने नक्सलियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हथियार नहीं डालोगे तो बारिश में भी सोने नहीं देंगे। साथ ही कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ केंद्र सरकार का अभियान मानसून के मौसम में भी जारी रहेगा।

अमित शाह ने कहा कि हर बार बरसात के मौसम में नक्सलियों को आराम मिल जाता था (क्योंकि उफनती नदियां घने जंगल के अंदर नक्सल विरोधी अभियानों में बाधा डालती हैं), लेकिन इस बार हम उन्हें मानसून के दौरान सोने नहीं देंगे। शाह ने कहा कि हम 31/3/2026 तक नक्सलवाद को खत्म कर देंगे। इस दिशा में हमारा फोर्स आगे बढ़ रहा है।

शाह ने नक्सलियों से हथियार डालने और विकास की यात्रा में शामिल होने का आह्वान किया। शाह ने नक्सलियों से कहा कि हथियार डाल दीजिए और विकास की यात्रा में शामिल हो जाइए। बातचीत की कोई जरूरत नहीं है। बस सशस्त्र संघर्ष छोड़ दीजिए और मुख्यधारा में शामिल हो जाइए।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय की सरकार और राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि उन्होंने रुके हुए नक्सल विरोधी अभियान को तेज गति से शुरू किया। मैंने देखा है कि सरकार बनने के बाद से न केवल नक्सली विरोधी अभियान को धार दी, बल्कि समय-समय पर इसका मार्गदर्शन भी किया है. पुलिस और सुरक्षा बलों को प्रोत्साहित किया है और इस लड़ाई को कुशलता से आगे बढ़ाया है।

‘इतिहास का सबसे काला…’, जगदीप धनखड़ ने की सुप्रीम कोर्ट के फैसले की आलोचना; जानें पूरा मामला

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं उन सभी का तहे दिल से स्वागत करता हूं, जिन्होंने हथियार डालकर मुख्यधारा में शामिल हो गए हैं और उन्हें आश्वस्त करता हूं कि छत्तीसगढ़ सरकार और केंद्र ने उनसे जो भी वादे किए हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा और हम आपकी और भी अधिक मदद करने का प्रयास करेंगे।

अमित शाह रविवार को राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू) परिसर और केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की आधारशिला रखने के लिए छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर अटल नगर में थे। शाह ने दावा किया है कि मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद का सफाया हो जाएगा। वहीं, ईरान-इजरायल युद्ध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की ईरान के राष्ट्रपति से बात की है। पढ़ें…पूरी खबर।