बिहार चुनाव अब धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है। एनडीए पूरे दमखम के साथ जहां चुनावी मुड़ में नजर आ रही है। तो वहीं महागठबंधन अभी भी सीटों के बटवारों का मामला नहीं सुलझा पाई है। इसी बीच शहाबुद्दीन को लेकर बात फिर शुरू हो गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय जनता दल के टिकट बटवारे को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने शहाबुद्दीन के बेटे को लेकर कहा है कि RJD शहाबुद्दीन के बेटे को चुनाव का टिकट दे तो बिहार सुरक्षित नहीं रह सकता है।

दरअसल कल यानी गुरुवार से ही अमित शाह बिहार के चुनावी दौरे पर हैं। वो पूरी तरह से चुनावी मुड़ में नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज सारण में एक जन सभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा ने राजद पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, ‘मैंने राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवारों की सूची देखी है और उसमें शहाबुद्दीन के बेटे का नाम भी है। अगर RJD शहाबुद्दीन के बेटे को चुनाव का टिकट दे तो क्या बिहार सुरक्षित रह सकता है?’

अनुच्छेद 370 को लेकर कांग्रेस पर शाह ने साधा निशाना

अमित शाह ने आगे कहा, ‘मुझे बताइए, कश्मीर हमारा है या नहीं? जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटना चाहिए था या नहीं? पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर कश्मीर को मुख्यधारा से जोड़ा। कांग्रेस के राज में आतंकवादी खून की होली खेलते थे।’

मां सांसद-पिता MLC, बेटी को नीतीश कुमार ने दिया टिकट; नौकरी छोड़ राजनीति में हुई एंट्री

इसके साथ ही अमित शाह ने चुनावी जनसभा में पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की योजनाओं के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को 125 यूनिट बिजली फ्री में नीतीश कुमार की एनडीए सरकार ने दी है।