Operation Sindoor Debate: ऑपरेशन सिंदूर में को लेकर लोकसभा में आज दूसरे दिन की बहस की शुरुआत गृहमंत्री अमित शाह ने की। उन्होंने इस दौरान पहलगाम आतंकी हमले से लेकर ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम में 26 लोगों की हत्या करने वाले आतंकियों के खिलाफ चलाए गए सफल ऑपरेशन महादेव की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन महादेव के तहत जम्मू कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने जॉइंट ऑपरेशन में पहलगाम के दोषियों को मौत के घाट उतार दिया गया है।

ऑपरेशन महादेव की जानकारी देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ’22 अप्रैल को आईबी के पास ह्युमन इंटेल आई थी। दाछीगाम क्षेत्र के अंदर आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिली। इस जानकारी को पुख्ता करने के लिए अप्रैल से 22 जुलाई तक लगातार कोशिशें की गईं। ऊंचाई पर सिग्नल हासिल करने के लिए सेना के जवान घूमते रहे। 22 जुलाई को सेंसर के माध्यम से आतंकियों की मौजूदगी की पुष्टि हुई। पुलिस सेना के जवानों ने आतंकियों को घेरने का काम किया।”

Parliament Session Updates | आज की बड़ी खबरें

सुरक्षाबलों ने किया जॉइंट ऑपरेशन

लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘जम्मू कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना ने साझा तरीके से ऑपरेशन को अंजाम दिया है। आतंकियों के पास से तीन राइफलें बरामद की गईं।’ इसके साथ ही गृहमंत्री ने तीनों ही आतंकियों का नाम भी बताया है। इसमें से एक का नाम आतंकी सुलेमान दूसरा जिबरान और तीसरा अफजाल है। उन्होंने कहा, ‘तीनों ही आतंकियों का सफाया हो गया है।’

यहां पढ़िए अमित शाह की पूरी स्पीच

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ‘आतंकियों के पास से वो राइफलें भी बरामद की गईं जिससे पहलगाम में हमला किया गया था।’ उन्होंने बताया, ‘आतंकियों के पास से एम9 अमेरिकन राइफल्स और दो एके-47 बरामद किया गया है।’

भारत की बात सुनाता हूं…’, ऑपरेशन सिंदूर की बहस से बाहर होने के बाद कांग्रेस सांसद का पोस्ट

गृहमंत्री बोले- आतंकियों को घेरने का बनाया प्लान

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ‘हमने सुरक्षा बैठक में तय किया था कि ये हत्यारे छिप कर पाकिस्तान न भाग पाएं।’ उन्होंने बताया, ‘पूरी छानबीन के बाद यह पुष्टि की गई कि इन तीनों आतंकवादियों ने ही 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में 26 निर्दोष लोगों की जान ली थी।’

प्रधानमंत्री का बड़प्पन था…’, सुप्रिया सुले ने लोकसभा में क्यों की PM मोदी की तारीफ?

‘तीनों आतंकियों को मिट्टी में मिलाया’

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ‘ऑपरेशन महादेव के दौरान सुलेमान उर्फ फैजल जट, अफजाल और जिबरान को मार गिराया गया है।’ उन्होंने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवादियों के आकाओं को मिट्टी में मिलाने का काम किया है और सेना तथा सीआरपीएफ ने आतंकवादियों को ढेर कर दिया।’

‘हमारे पास पाकिस्तान कनेक्शन के सारे सबूत’

पहलगाम के दोषी आतंकियों के पाकिस्तान कनेक्शन पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ‘हमारे पास प्रूफ है, जो मैं सदन के सामने रखूंगा। मारे गए तीन आतंकियों में दो के वोटर नंबर भी हमारे पास हैं। वे पाकिस्तानी आतंकी थे। आतंकियों के पॉकेट से जो चॉकलेट मिले वो भी पाकिस्तान में बनाई गई थी।’ अमित शाह ने कहा कि आज कांग्रेस से आए पूर्व गृह मंत्री सबूत मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पास हर चीज के सबूत हैं।